अवैध देषी शराब के 55 पव्वे जब्त, आरोपित गिरफ्तार

masuda 2पुलिस थाना मसूदा में पर उ.नि. जगदीश प्रसाद प्रोबेश्नर मय कानि. महेन्द्र ंिसंह, दीपक, मय प्राईवेट वाहन के वास्ते जरायम कन्ट्रोल एवं इलाका गष्त हेतु थाने से रवाना होकर मोयणा बस स्टेण्ड पहुॅचा। जहॉ पर समय 7.00 पीएम पर उ.नि. जगदीश प्रसाद प्रोबेश्नर को मुखबीर खास ने इतला पर मौका स्थान पर उ.नि. जगदीश प्रसाद प्रोबेश्नर मय जाप्ता मय प्राइवेट वाहन के ग्राम भैरूखेडा पहुॅचे। जहॉ पर मुखबीर इतला के अनुसार एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम किशन सिंह पुत्र मान ंिसंह जाति रावत उम्र 60 साल निवासी भैरूखेडा थाना मसूदा अजमेर होना बताया। उसके पास एक प्लास्टिक के कट्टे मे रखे सामान बाबत पूछा तो उसने कोई जवाब नही दिया। जिस पर उ.नि. जगदीश प्रसाद प्रोबेश्नर मय जाप्ता ने उक्त कटे केा खोलकर देखा तो उसमें अवैध रूप से बिना लाइसेन्स व परमीट के देषी शराब के 55 पव्वे अपने कब्जे में रखने बाबत कोई लाईसेस व परमिट जिस पर उक्त किषन सिंह का जुर्म 19/54 राज आबकारी का पाया जाने पर उक्त माल को कब्जे पुलिस लिया जाकर जप्त किया गया। मुल्जिम को गिर. कर थाना पर प्रकरण सं. 182/15 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया।

error: Content is protected !!