धारदार हथियार समेत 2 गिरफ्तार

civil line 2civil line 3पुलिस थाना सिविल लाईन में हनुमाना राम उनि0 ने बताया कि गश्त चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह उनि., कानि. पवन कुमार, भागचंद ने समय 08.30 पीएम पर रोडवेज बस स्टेण्ड अजमेर के प्लेटफॉर्म पर नारायण सिंह सउनि0., रामनारायण है0कानि0, हरभान सिंह ने समय 09.50 पीएम पर सेशन कोर्ट तिराहा अजमेर से क्रमश जगदीश पुत्र प्यारे लाल जाति तंवर लोढा नि0-पाटलिया लोढान पुलिस थाना बालता जिला झालावाड व मनोहर उर्फ छगन जाति राजपूत निवासी पाटलिया लोडान पुलिस थाना बालता जिला झालावाड को अवैध रूप से धारदार(कटारे) हथियार लेकर घूमते हुऐ को गिरफ्तार कर मु0न0 347/15, 348/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर तफ्तीश की जा रही है।

error: Content is protected !!