ब्यावर, 5 अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 में रिक्त पार्षद पद के लिये आगामी 17 अगस्त को होने वाले उप चुनाव हेतु नामांकन पत्रा दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त को कुल चार प्रत्याशियों ने पांच फार्म भर कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये।
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि को सीमा शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो फार्म भरें। इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एक-एक फार्म : पूजा, मधु साहू एवं संतोष शर्मा ने भरा है।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार को
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने बताया कि उप चुनाव हेतु भरे गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 अगस्त को की जाएगी तथा संबंधित प्रत्याशी अपनी अभ्यर्थिता शनिवार 8 अगस्त तक निर्धारित समय तक वापस ले सकेंगे।
–00–
उप चुनाव में 1663 मतदाता करेंगे चुनावी प्रत्याशी के भाग्य का फैंसला
ब्यावर, 5 अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 में होने वाले वार्ड पार्षद उपचुनाव में आगामी 17 अगस्त को कुल 1663 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग कर विजयीश्री पाने वाले चुनावी अभ्यर्थी के भाग्य का फैंसला करेंगे। यह वार्ड सामान्य महिला वार्ड है, जिसमें 828 पुरूष एवं 835 महिला मतदाता हैं।
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने बताया कि चुनाव आयोग एवं निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुसरण में उप चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से सचेत एवं सतर्क है। आदर्श चुनाव आचार-संहिता की पालना हर हाल में की जाएगी।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मौहल्ला परिसर में मतदान तिथि को दो बूथ कायम रहेंगे। कमरा नं. 2 वाले पोलिंग बूथ में 307 पुरूष एवं 311 महिला सहित कुल 618 मतदाता तथा कमरा नं. 3 वाले पोलिंग बूथ में 521 पुरूष एवं 524 महिला सहित कुल 1045 मतदाता इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।