करीब दो क्विंटल चन्दन की लकडी बरामद

दो कुख्यात चन्दन तस्कर गिरफ्तार
nजिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में चलाये जा रहे अवैध कारोबार की रोकथाम के सन्दर्भ में पुलिस चौकी झड़वासा पर तैनात जाप्ता द्वारा हाईवे से गुजरने वाली एक इण्डिको कार न0 आर.जे.27-टीए-2414 को समय करीब 2.15 पी.एम. पर रूकवाने का प्रयास किया। मगर कार में सवार दो व्यक्तियों ने कार को नहीं रोका जिस पर उक्त कार व उसमें सवार व्यक्तियों की भूमिका संदिग्ध लगने पर चौकी झड़वासा पर तैनात कानि0 नेतराम ने उक्त ईत्तला से थाना पर सूचित किया जिस पर थाना से रामनारायण उ.नि. मय कानि0 रूपाराम, हनुमानराम व प्रहलादसिह मय जीप सरकारी के थाने से रवाना होकर नेषनल हाईवे न0 79 पर स्थित कोटा चौराहा पर पहुॅच प्राप्त ईत्तला के संदिग्ध कार की नाकाबन्दी करवायी गई। इस दरम्यान भीलवाडा की तरफ से ईत्तला अनुसार एक इण्डिको कार न0 आर.जे.27-टीए-2414 गाडी आती दिखाई दी। जिसमें दो व्यक्ति आगे बैठे थे, जिस कार का मुताबिक निर्देष पुलिस चौकी झडवासा से कानि0 नेतराम, महेन्द्र पीछा करते हुये आये। गाडी को बेरियर डालकर रूकवाया गया तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जहीर मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद जाति षेख मुस्लमान उम्र 40 साल निवासी 256 अलीपुरा तन किषनपुरा उदयपुर थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर व साथ में सवार व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद षहीद पुत्र मोहम्मद रफीक जाति मंसूरी मुस्लमान उम्र 38 साल निवासी म.न.2 झाटवाडी उदयपुर थाना घण्टाघर जिला उदयपुर होना बताया। जिनसे कार में भरे सामान के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया व कार में कुछ नहीं होना बताया। जिस पर कार को चैक किया व जैसे ही कार की डिग्गी को खोला तो दोनों षख्स हाथ जोडकर कहने लगे कि गलती हो गई जिस पर गाडी की डिग्गी को चैक किया तो डिग्गी में पान मसाला के थैलों में कुल 8 नग गीली लकडी के भरे हुये मिले जिस पर दोनों शख्स को लकडी किसकी है इसके बारे में पूछा तो उन्हांेने बताया कि लकडी चन्दन की है व हम सनोज कुमावत निवासी चौमू जयपुर को देने जा रहे हैं व जहीर मोहम्मद ने बताया कि मैं पिछले कई वर्षांे से चन्दन की लकडी चोरी से काटकर उदयपुर से लाकर जयपुर के अडौस-पडौस के छोटे-मोटे व्यापारियों को बेचता हूं। पिछले काफी समय से मैं सनोज कुमावत को चन्दन की लकडी बेचता हूं। मैं व षहीद, सनोज कुमावत के लिये चोरी से चन्दन की लकडी काटकर महंगे भाव में बेचते हैं। जिस पर कार में रखी लकडी को सूंघा व जाप्ता द्वारा देखा तो चन्दन की लकडी होना पाया गया मगर तस्दीक हेतु वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर तलब कर चैक करवाया तो चन्दन की गीली लकडी होना बताया। जिस पर कुल चन्दन की लकडी का वजन किया तो कुल 1 क्ंिवटल 94 किलो 300 ग्राम चन्दन की ताजा कटी हुई गीली लकडी होना पाया गया। जिस पर चन्दन की लकडी व गाडी को जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तो को मौके पर ही गिरफ्तार कर मुकदमा न0 257/2015 धारा 41,42/77 राजस्थान वन अधिनियम व 379/411, 120बी भा0द0स0 में दर्ज किया। चन्दन की लकडी खरीददार व सप्लाई करने वालों की तलाष की जा रही है।

error: Content is protected !!