ध्वनि-प्रदूषण अधिनियम में प्रकरण दर्ज

crime newsपुलिस थाना ब्यावर सिटी पर मु.नं. 592/15 धारा 4/6 ध्वनि प्र.अधि. में पोखर पुत्र भैरूलाल जाति मेहरात साल निवासी अमरीका बाडिया ब्यावर को गिरफ्तार किया।

धारदार हथियार समेत चार गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर केसाराम सउनि. द्वारा दैनिक नवज्योति प्रेस के पास एक व्यक्ति जिसके पास एक धारदार चाकू नुमा गुप्थी जो बिना लाईसन्स के लेकर मिला जिसका नाम पता पूछने पर लक्ष्मण सिह उर्फ राजू राजपुत पुत्र अमरसिंह जाति राजपूत निवासी म.न.37 केसरगंज बाबू मौहल्ला अजमेर पर मुकदमा न. 177/15 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया।
पुलिस थाना ब्यावर सिटी पर मु.नं. 593/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में धारधार छुरी के साथ सचिन पुत्र राजू उम्र- 21 साल जाति- सोलंकी निवासी – बठुरी जिला इदौर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी पर मु.नं. 594/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट धारदार छुरी के साथ संजय उर्फ संजू पुत्र देवकरण जाति ठाकुर निवासी बजरंग पुरा थाना बेटमा जिला इंदौर को गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी पर मु.नं. 596/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में एक धारधार कटार के साथ बटू सिंह पुत्र भीनू सिंह जाति राणा राठौड सिसोदिया साल निवासी बजरंग पुरा थाना बेटमा जिला इंदौर को गिरफ्तार किया।

गैस सिलेण्डर चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय ने रामप्रसाद पुत्र शंकर लाल जाति ब्राम्हण निवासी भाटी कॉलोनी बरल रोड विजयनगर जिला अजमेर हाल प्रधानाध्यपक राज0 उच्च प्रा0 वि0 माताजी का खेडा सिघावल थाना भिनाय ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि दिनांक 26.06.15 को रात्रि में विद्यालय के ताले तोडकर एक गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी, चूल्हा, एक स्टील की टंकी चुराकर ले गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 228/15 धारा 457, 380 भा0द0सं0 में दर्ज कर दिनांक 05.08.15 को मुल्जिम रणजीत पुत्र देवी जाति जाट उम्र 24 साल निवासी माता जी का खेडा थाना भिनाय, कालू सिंह पुत्र मदन सिंह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी गोवलिया थाना भिनाय को गिरफ्तार मुल्जिमान के कब्जे से चोरी किए गए। दो गैस सिलेण्डर, दो चूल्हे व दो रेग्यूलेटर बरामद किए।

मिषन मदमस्त में 120 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार मिषन मदमस्त के अनुसार ने शराब पीकर उत्पाद मचाते 510 में नसीराबादसदर-3, रूपनगढ-2, बांदरसिंदरी-3, पीसागंन-2, मांगलियावास-3, गेगल-1, मसूदा-4, भिनाय-1, श्रीनगर-6, ब्यावर सदर-4, बोराड़ा-1, किषनगढ-1, सावर-1 कुल 32 एवं 185 एम.वी.एक्ट में नसीराबाद सदर-2, रूपनगढ-2, अरांई-1, आदर्षनगर-6, केकडी-2, मदनगंज-3, सरवाड-2, मांगलियावास-2, सिविल लाईन-6, गेगल-2, मसूदा-1, गांधीनगर-3, ब्यावर सदर-4, किषनगढ-2 कुल-38 एवं 60 पुलिस एक्ट में बिजयनगर-3, आदर्षनगर-3, केकडी-5, मदनगंज-3, सरवाड-2, सिविल लाईन-8, क्लॉक टावर-5, ब्यावर सिटी-2, क्रि.गंज-3, गांधीनगर-8, दरगाह-7, किषनगढ-1 कुल 50 को गिरफ्तार किया।

शांति भंग में 34 गिरफ्तार
शांति भंग में थाना अलवरगेट-3, बांदरसिंदरी-4, आदर्षनगर-5, सरवाड-1, मांगलियावास-3, रामगंज-8, क्लॉक टावर-2, ब्यावरसिटी-2, गांधीनगर-2, श्रीनगर-2, क्रि.गंज-2 को धारा 151 सीआरपीसी मंे गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!