धोखाधडी के प्रकरण मे एक व्यक्ति गिरफतार

awजिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशों पर मदनगंज थाना पुलिस ने त्वरित गति से मुकदमो का निस्तारण करते हुए धोखाधडी के प्रकरण मे एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। वर्ष 2013 मे परिवादी श्रीमति इन्दु लुहाडिया से रामदयाल मीणा पुत्र भोमाराम निवासी छाजीला का खेडा थाना जहाजपुर भीलवाडा ने विवादित जमीन मे समझौता करवाने की एवज मे 55 लाख रुपये लेकर धोखाधउी कर रुपये हजम करने के मामले मे मदनगंज थाना पुलिस पर प्रकरण संख्या 65/15 धारा 420,406,467,468,471,120बी भादस मे आज दिनांक 6.8.15 को गिरफतार किया गया है।

error: Content is protected !!