राश्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी. सतीष ने लिया निगम चुनाव का फीडबैक, कार्यक्रर्ताओं व पदाधिकारियों को दिया दिषा निर्देष
अजमेर 6 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी षहर जिला अजमेर की बैठक आज स्थानीय लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राश्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी. सतीष ने अजमेर नगर निगम चुनाव का पार्टी के पदाधिकारीयो व उम्मीदवारों से फीडबैक लिया।
भाजपा जिला प्रचार मंत्री श्री षरद गोयल ने बताया की इस अवसर पर बोलते हुए श्री वी. सतीष ने कहा की सबको साथ लेकर चले व सबको काम मिले इसी ध्येय वाक्य पर संगठन को आगामी नगर निगम चुनाव में कार्य करना है, कार्यकर्ताओं की पहचान चुनाव से होती है, अतः सभी कार्यकर्ताओ का अधिकतम व सकारात्मक उपयोग ले।
श्री वी. सतीष ने कहा की हमें चुनाव के अनुभव रखने वाले वरिश्ठ कार्यकर्ताओं के साथ युवा कार्यकर्ताओं को जोडते हुए बुथ स्तर पर घर घर जाकर चुनाव में कार्य करना हैं एवं कार्यकर्ता का उपयोग उसकी योग्यता के अनुसार करे ऐसी रचना करनी हैं। प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं की वृह्द सूची बनायें, बूथ स्तर पर कार्य बाटतें हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को छोट छोटे क्षेत्रो में लगाये ताकी वे बेहतर परिणाम दे सके, कम समय में ज्यादा कार्य हो, कार्यकर्ताओं का काम बढें, कार्य का समय बढें व कार्यकर्ता बढें ऐसी योजना के साथ निगम चुनाव में कार्य करना हैं।
श्री वी. सतीष ने कहा की नाराज कार्यकर्ताओं को समझाईष कर कर उन्हें मुख्य धारा से जोड कर उनका सकारात्मक उपयोग करे ताकि निगम चुनाव में हमें आषानुरूप परिणाम प्राप्त हों उन्होने कहा की हमें केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के मध्य ले जाना चाहिये एवं सकारात्मक प्रचार के माध्यम से चुनाव में जीत हासिल करनी हैं।
जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं राश्ट्रीय सहसंगठन मंत्री का विष्वास दिलाया की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करते हुए निगम चुनाव मंे भारी सफलता प्राप्त करेंगें।
इस अवसर पर वरिश्ठ भाजपा नेता एवं धरोहर प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आंेकार सिंह लखावत, अजमेर चुनाव प्रभारी श्री बीरमदेव सिंह, अजमेर के प्रभारी मंत्री एवं षिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य श्री रासासिंह रावत, श्री षिवषंकर हेडा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पूर्णाषंकर दषोरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष श्री धर्मेष जैन, पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह षेखावत, जिला महामंत्री श्री रमेष सोनी, जिला उपाध्यक्ष श्री सोमरत्न आर्य, विकास सोनगरा, घीसू गढवाल, तिलक रावत, सुलोचना षुक्ला, सतीष बंसल, प्रचार मंत्री षरद गोयल, कोशाध्यक्ष श्री संजय अरोडा, जिला मंत्री दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसोरिया, नरपत सिंह, रष्मि षर्मा, विनोद कंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत पारीक, अनुसुचित जाति मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त सांखला, मीडिया संयोजक अनीष मोयल, तुलसी सोनी, अमित जैन, देवेन्द्रसिंह षेखावत, कंवल प्रकाष, गोपाल बंजारा, भागीरथ जोषी, नीरज जैन, संपत सांखला, मंडल अध्यक्ष योगेष षर्मा, राजकुमार ललवानी, राजेन्द्रसिंह राठौड, रमेष मारू सहित पार्टी के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी, वरिश्ठ कार्यकर्ता, पार्शद प्रत्याक्षी, वर्तमान एवं पूर्व पार्शद आदि उपस्थित थें।बैठक के पष्चात षहर जिला अजमेर की कोर कमेटी की बैठक आहुत की गई, जिसमें निगम सम्बन्धी चुनाव की व्युहरचना एवं आगामी दिनों की कार्ययोजना बनाई गई
षरद गोयल 9414002132
जिला प्रचार मंत्री
भारतीय जनता पार्टी, षहर जिला अजमेर