निल गाय और खरगोश का शिकार करते तिन शीकारियो को गिरफ्तार किया

IMG-20150806-WA0068किशनगढ़ गांधी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाई करते हुए निल गाय और खरगोश का शिकार करते तिन शीकारियो को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने शीकारियो से दो टोपीदार बंदूक चाकू और बारूद सहित एक जीप और नीलगाय का मास दो मृत खरगोश बरामद कर आरोपियों के खिलाफ वन्य जिव अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे जानकारी के अनुसार चमड़ा घर निवसी अली अब्बास मोहम्मद अली और सिकंदर हरमाड़ा क्षेत्र के जंगलो से निल गाय और खरगोश का शिकार कर बिना नवम्बर की जीप से किशनगढ़ की और आ रहे थे गांधी नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नवम्बर की जीप को रोका तो अली अब्बास ने गाड़ी को रोका नहीं और वहा से भाग निकले पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में नीलगाय का मास दो मृत खरगोश सहित एक जीप दो टोपीदार बन्दूक चाकू और बारूद बरामद किया हे थाना पुलिस ने तीनो को ग्रिफ्तार कर वन्य जिव अधिनियम व् आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे
satpal singh makrana

error: Content is protected !!