हजारो की संख्या में शामिल हुई महिलाये एवं पुरुष
पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगी होने पर किया रोकने का असफल प्रयास
आज सकल जैन समाज द्वारा बूचड़खाना हटाओ समिति के श्री सुशील जी गदिया एवम् श्री मिश्रीलाल जी जिंदल के आमरण अनशन के समर्थन में आज प्रात 9:30 बजे शांति मार्च का आयोजन श्री ताराचंद जी सेठी की नसिया से किया गया !
हजारो की संख्या में समाज की महिलाओं एवं पुरषो में नसीराबाद छावनी श्रेत्र से बूचड़खाना तुरंत हटाने के समर्थन में सेठ ताराचंद जी की नसियाँ से शांति मार्च निकाला जो नसीराबाद के मुख्या बाजार से होता हुआ पुन आमरण स्थल पर पंहुचा ! जहाँ श्री सुशील जी गदिया एवम् श्री मिश्रीलाल जी जिंदल ने नसीराबाद की आम जनता को सम्बोधित किया !
विदित हो नसीराबाद छावनी मे अवैध बूचड़ खानो को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाबजूद भी नसीराबाद प्रशासन द्वारा बंद नही किये जाने के कारण पिछले एक महीने से धरना चल रहा था ! प्रशासन द्वारा जबरदस्ती धरना स्थल को हटाने के बाद गत 4 दिनों से नसीराबाद अनिश्चित कालीन बंद चल रहा हैं एवं बूचड़खाना हटाओ समिति के श्री सुशील जी गदिया एवम् श्री मिश्रीलाल जी जिंदल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं इसके बावजूद यहाँ के जनप्रतिनिधि और प्रशासन चुप बैठा हैं कोई भी जन प्रतिनिधि इस बंद के दौरान यहाँ नजर नहीं आया हैं !
Ashok lodha