रेल्वे क्वाटर्स मे चोरी करने वाले 02 गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना सिविल लाईन थाना प्रभारी हनुमाना राम उ.नि. ने बताया कि रेल्वे क्वाटर नम्बर 1670 बी में ताले तोडकर एक ओनिडा टीवी व एक गैस सिलेण्डर चोरी होने बाबत रिपोर्ट प्राप्त होने पर दौराने, तफ्तीश हनुमाना राम उ0नि0 थानाधिकारी ने थाना स्तर पर तलाश माल मुल्जिमान हेतु टीम गठित की जिसमे लक्ष्मण सिंह उनि., रामजस है0कानि0 व पवन कुमार के द्वारा मुल्जिम 1 जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र नत्थु राम नि- बसन्त भवन कुन्दन नगर अजमेर 2 जमील उर्फ पप्पू पुत्र जहीर अहमद जाति मूसलमान निवासी श्रीलाल की झोपडी राजपूत छात्रावास के पास कुन्दन नगर अजमेर को गिरफ्तार कर एक टीवी ओनिडा व एक गैस सिलेण्डर बरामद किया गया। जिसमें मुकदमा नम्बर 323/15 धारा 457,380 भादस मे दर्ज की गयी।

चोरी का पर्दाफाश, चोर गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर के दिशा निर्देशानुसार पुलिस थाना ब्यावर सिटी
संघन चैकिंग के दौरान को रात्रि में टी.पी. पारीक आई.टी.आई. गणेशपुरा विद्यानगर ब्यावर में हुई चोरी की रिपोर्ट पुष्पाजंली पारीक द्वारा दर्ज करवाई गई कि संस्थान में दीवार फांदकर चोर प्रवेश हुए और कार्यालय व वर्कशॉप में तालातोड़ कर अन्दर रखे तीन लैपटॉप, दो पानी की मोटर, एक अल्टीनेटर आदि सामान चोरी कर ले गये। जिस पर मुकदमा नम्बर 236/2015 धारा 457, 380 आईपीसी में दर्ज किया गया, जरिये मुखबिर खास से ईतला मिली कि भोलासिंह रावत व सौरभ नायक के घर लैपटॉप आदि सामान रखा है। ईतला पर भोलासिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह रावत निवासी गणेशपुरा व सौरभ पुत्र लक्ष्मीनारायण नायक, चारभुजा कॉलोनी गणेशपुरा ब्यावर को तलब कर तफतीश की गई, जिस पर उन्होंने उक्त चोरी करना कबूल किया। इस पर हर दोनों को गिरफ्तार किया गया। ईतला पर तीन लैपटॉप, दो पानी की मोटर, व एक अल्टीनेटर बरामद किया गया। जिनकी अनुमानित बरामदगी राशी 2,50,000 रू है। आरोपीगण से पूछताछ में अन्य चोरियां भी कबूल की है, बरामदगी के प्रयास जारी है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज ने कुत्ताखाना गली में सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर छक्का दाना खेलते हुऐ 1. रमेष पुत्र जगदीष निवासी लुहार बस्ती थाना गंज अजमेर 2. पदम यादव पुत्र फतेह सिंह निवासी भोलेनाथ मन्दिर के पास बाबूगढ अजमेर को जुआ रकम 270 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 184/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

बिना लाइसेस व परमीट के खनिज बजरी का परिवहन
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना रूपनगढ ने सिद्धार्थ उ.नि. प्रोबेषनर मय विजेन्द्र सिह कानि मय सुधीर कुमार मय प्राइवेट वाहन के मय अनुसंधान बॉंक्स के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर भदूण रोड रुपनगढ पहुॅंचा तो ग्राम भदूण की तरफ से एक वाहन डम्पर नम्बर आर.जे.42 जी.ए.0602 आता हुआ नजर आया जिसको रुकवाने के लिए हाथ का इषारा किया। वाहन रुकवाकर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम ओमप्रकाष पुत्र श्योबक्स निवासी ग्राम भदूण थाना रुपनगढ का होना बताया। डम्पर को चैक किया तो डम्पर मे खनिज बजरी भरी हुई थी। चालक ओमप्रकाष जाट को खनिज बजरी का परिवहन करने का लाइसेस व परमीट का पूछा तो नही होना बताया, एंव चालक को पृथक से गिरफतार किया गया। जिसमें मुकदमा नम्बर 104/15 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया गया। अनुसंधान जारी है।

बिना लाइसेस व परमीट के खनिज बजरी का परिवहन

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर ने तेजाराम स.उ.नि मय रामपाल कानि.,प्रेमचन्द मय प्राइवेट वाहन के मय अनुसंधान बॉंक्स के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर भदूण रोड रुपनगढ साटिया बस्ती जाने वाले रास्ते पर पहुॅंचा तो ग्राम भदूण की तरफ से एक वाहन टेक्ट्रर नम्बर आर. जे.42 आर.ए.0499 आता हुआ नजर आया जिसको रुकवाने के लिए हाथ का इषारा किया। वाहन रुकवाकर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम रधुनाथ पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी ग्राम नया गांव थाना मदनगंज जिला अजमेर का होना बताया। टेक्ट्रर को चैक किया तो टेक्ट्रर मे खनिज बजरी भरी हुई थी। चालक रधुनाथ गुर्जर को खनिज बजरी का परिवहन करने का लाइसेस व परमिट का पूछा तो नही होना बताया। चालक रधुनाथ गुर्जर द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट के खनिज बजरी का परिवहन करना अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर वाहन टेक्ट्रर नम्बर आर. जे.42 आर.ए.0499 को मय खनिज बजरी के जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव चालक को पृथक से गिरफतार किया गया। जिसमें मुकदमा नम्बर 105/15 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया गया।

बिना लाइसेस व परमीट के खनिज बजरी का परिवहन
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा चलाये गये अभियान मे कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर ने प्रकाष चन्द मीणा थानाधिकारी मय नरसाराम कानि., सुरेन्द्र कुमार चालक दातार सिह मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉंक्स के थाने से गस्त नाकाबन्दी व जुरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर भदूण रोड रुपनगढ पर पहुॅंचा, तो ग्राम भदूण की तरफ से एक वाहन डम्पर नम्बर आर.जे.10 जी.ए. 5217 आता हुआ नजर आया जिसको रुकवाने के लिए हाथ का इषारा किया। वाहन रुकवाकर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम लक्ष्मण पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नम्बर 8 साडवा थाना साडवा जिला चुरु का होना बताया। डम्पर को चैक किया तो डम्पर मे खनिज बजरी भरी हुई थी। चालक लक्ष्मण जाट को खनिज बजरी का परिवहन करने का लाइसेस व परमिट एंव रवन्ना का पूछा तो नही होना बताया। चालक लक्ष्मण जाट द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट एंव रवन्ना के खनिज बजरी का परिवहन करना अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर डम्पर नम्बर आर.जे.10 जी.ए. 5217को मय खनिज बजरी के जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव चालक लक्ष्मण जाट को पृथक से गिरफ्तार किया गया। जिसमें मु.न.106/15 धारा 379 भादस व 4/21 एम.एम.आर.डी.एक्ट मे दर्ज किया गया।

विवाहिता अपने दो बच्चो सहित लापता
पुलिस थाना रामगंज को कंचन देवी पत्नि हेम सिंह निवासी दीपदर्षन कोलोनी ज्ञानज्योति स्कूल के पिछे सोमलपुर रामगंज अजमेर ने मय अपने बहनोई नाथू सिंह रावत के हाजिर थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि मेरी छोटी बहन मांगू देवी निवासी सेन्दडा जो कि अपने तीन-तीन साल के दोनो के साथ मेरे पास रह रही थी जो अपने दोनो बच्चो के साथ मेरे निवास स्थान से कहीं चली गयी है आदि रिपोर्ट पर गुमषुदगी इंसान नम्बर 18/15 दिनांक 08.08.15 मे दर्ज किया गया।

महिला छैडछाड पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना किषनगढ केा परिवादीया संतोष कॅवर ने उपस्थित थाना होकर पेष की कि मेरे जैठ दलपतसिंह व उनके लडके छीतरसिंह, नादानसिंह, पप्पूसिंह, दुसरे जेठ केे लडके मेरे साथ गाली गालौच व अष्लील इषारे करते हैं आदि पर मुकदमा न0 223/15 धारा 341,323,354 आईपीसी में दर्ज किया गया।

दुकान की आड़ मे बेच रहा अवैध शराब, युवक गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार पुलिस थाना ब्यावर सदर बाबूलाल हैडकानि0 को प्राप्त मुखवीर ईतला पर देलवाड़ा रोड़ एक प्लास्टिक के कट्टे में 60 पव्वे देषी मदिरा सहित विषाल पाण्डे पुत्र श्री रधुनाथ पाण्डे जाति बा्रहम्ण निवासी करजा पुलिस ठेटीवारी जिला महाराजगज यूपी0 को गिरफतार किया गया।

05 लीटर देशी हथकड़ी शराब जब्त, मुल्जिम गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार पुलिस थाना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गांधी भवर चौराहे पर मुखबीर की ईतला पर अभियुक्त दिलीप कनोजिया पुत्र पूनम चन्द निवासी होटल खादीम आरटीडीसी के सामने, अजमेर के कब्जे से 05 लीटर देशी हथकड़ी शराब से भरा जरिकेन बरामद किया जाकर मुल्जिम सम्पत को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम दिलीप कनोजिया के विरूद्व अपराध धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

स्कोर्पियो चालक द्वारा संदिग्ध हालत में चार लाख रूपये की बरामदगी
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेषानुसार पुलिस थाना गांधीनगर गष्त एंव नाकाबन्दी के दौरान थाना रवाना होकर मेघा हाईवे रोड मोहनपुरा मोड पर पहुंच कर नाकाबन्दी शुरू की दोराने नाकाबन्दी पर किषनगढ की तरफ से एक काले रंग की स्कोर्पियो गाडी न. आर.जे.09 यू.ए. 1121 आई जिसको रूकवाकर चालक से कागजात मांगने पर कोई कागजात साथ नही होने से वाहन स्कोर्पियो को धारा 207 एम.वी. एक्ट मे जप्त की गई उक्त स्कोर्पियो मे चालक सहित तीन जवान उम्र के शख्स बेठे मिले जिनके नाम पते पूछे तो चालक ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र श्री रामपाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी बांसा पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर व साथ मे बेठे दूसरे ने अपना नाम श्रवणकुमार पुत्र श्री मोहनराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बेमोट पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर व तीसरे ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र श्री चतराराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी चोलूंका पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर के होना बताया। एंव वक्त चेंकिग चालक राजेन्द्र पुत्र श्री रामपाल निवासी बांसा पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर के पास कुल 400000/रू अक्सरे चार लाख रू जिनमे 1000-1000रू के कुल 223 नोट व 500-500 रू के कुल 354 नोट मिले उक्त रकम के बारे मे वाहन चालक राजेन्द्र से पूछा तो कोई सतोंषजनक जवाब नही दिया जो रकम मुस्तबा (सदिंग्ध) हालात मे प्रतीत होने के कारण उक्त रकम चार लाख रू को धारा 102 जा.फो. के अन्तर्गत जप्त किया गया।

अवैध देषी षराब जब्त, मुल्जिम गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेषानुसार गष्त एंव जुरारयम कन्ट्रोल हेतुु पुलिस थाना गांधीनगर थानाधिकारी अजीतसिह मय हरेन्द्रकुमार कानि, फिरोज खान मय सरकारी जीप एंव चालक मय अनुसंधान बॉक्स के थाना से वास्ते गष्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर अजमेर की तरफ हाईवे रोड पर स्थित न्यू कानजी के ढाबे के सामने रोड पर पहुंचा जंहा पर एक व्यक्ति ढाबे के सामने सडक किनारे खडे ट्रको के पास मे खडा मिला जिसके दाहिने हाथ मे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कटटा पकडा हुआ था उक्त व्यक्ति पुलिस की गाडी को अपने पास आते देखकर ट्रको की ओट मे छीपने लगा। जिसपर थानाधिकारी मय जाप्ता ने घेरा देकर उक्त शख्स को रोककर नाम पते पूछे तो अपना नाम रामलाल पुत्र कानजी निवासी परासिया पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर का होना बताया जिसको अपने हाथ मे पकडे हुए प्लास्टिक के कटटे मे क्या होने बाबत पूछा तो धीमी आवाज मे देशी शराब के पव्वे होना बताया जिस पर प्लास्टिक के कटटे को खोलकर चैक किया तो कटटे के अन्दर कुल 23 पव्वे ढोला मारू देशी शराब 40 न्च् 180 एम.एल. के भरे हुए मिले जिस पर थानाधिकारी द्वारा रामलाल को उक्त 24 पव्वे देशी शराब के अपने कब्जंे मे रखने बाबत अनुज्ञापत्र के बारे मे पूछा तो रामलाल ने स्वंय के पास कोई अनुज्ञापत्र नही होना बताया। इस सम्ंबध मे अभियोग संख्या 217/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

अवैध षराब के साथ एक गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार पुलिस थाना बोराडा मानवेन्द्र सिहं उप.एस.एच.औ. ने सायंकालीन गस्त व टास्क कार्यवाही व नकाबन्दी के दौरान 52 पव्वों देषी षराब के साथ मुलचन्द पुत्र बद्री निवासी ढासुक थाना अंराई जिला अजमेर को गिरफतार किया गया व पुलिस थाना बोराडा पर मु.न.-67/15 धारा 19/54 आब. अधि. में दर्ज किया गया।

अवैध षराब के दो कार्टून जब्त, मुल्जिम गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार पुलिस थाना नसीराबाद सदर रामप्रसाद सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता अवनिष कुमार कानि0 , धन्नाराम मय जीप सरकारी चालक के थाना से वास्ते हल्का गष्त व जरायम कन्ट्रोल हेतु रवाना होकर समय देराठू चौराहा पहुॅचा जहॉ जरिये मुखबीर खास ईत्तला मिली कि ग्राम देराठू में कुम्हार मोहल्ला में एक लडका जिसने पाईजामा व षर्ट पहन रखी है जिसके पास षराब के दो कार्टून है जो बिक्री करने हेतु बैठा हुआ है। आदि सूचना पर रवाना होकर कुम्हार मोहल्ला देराठू पहुॅचा जहा उक्त हुलिये का लडका खडा मिला जिसके पास दो कार्टून अवैध षराब के पव्वों के मिले जिसको अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम लक्ष्मण पुत्र पांचु जाति जाट उम्र 22 साल निवासी देराठू थाना नसीराबाद होना बताया व दोनों कार्टूनों मे भरी हुई षराब रखने का लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। कार्टूनों में रखी षराब के पव्वों की गिनती की तो एक कार्टून में 62 पव्वे रजवाडा स्पैषल के व दूसरे कार्टून में 21 पव्वे ढोला मारू देषीष्षराब के भरे हुये मिले। जिस पर उक्त लक्ष्मण को गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा न0 258/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस थाना नसीराबाद सदर को परिवादी रेमष पुत्र नीरा पुलिस थाना नसीराबाद सदर निवासी बाडिया माल्या राजोषी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिर्पोट इस आषय की पेष की की मेरे भाई जयप्रकाष को भोला पुत्र कुका निवासी गांव माल्या राजोषी बताया व दुसरे का नाम चेतन पुत्र कुका उम्र 28 साल जाति चीता निवासी गांव माल्या राजोषी नसीराबाद थाना नसीराबाद सदर ने बधंक बना रखा है आदि रिर्पोट पर पर मुकदमा न.259/15 धारा 341.342.323.ताहि मंे कायम की गयी।

5 लीटर हथकड कच्ची शराब सहित एक आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार पुलिस थाना रामगंज ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र मे शराब के ठेके के पास अजयनगर तिराये पर आरोपी कमलेष पुत्र कालू निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर से 5 लीटर हथकड कच्ची शराब जप्त कर आरोपी कमलेष को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना रामगंज पर मु0न0 193/15 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

ट्रेन की चपेट मे आने से वृद्व की मौत
पुलिस थाना रामगंज को रिपोर्ट इस आषय की प्राप्त हुई कि हुकुम सिंह पुत्र चन्दूलाल निवासी म0न0 1470/30 प्रताप नगर मेयो लिंक रोड चुना भटटा के पास अजमेर की रेल्वे अस्पताल के पिछे रेल्वे लाईन पर ट्रेन की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी जिस पर श्री मानसिंह पुत्र श्री हुकुम सिंह जाति कोली उम्र 29 साल निवासी म0न0 1470/30 प्रताप नगर मेयो लिंक रोड चुना भटटा के पास अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 22/15 धारा 174 जाफौ मे दर्ज किया गया।

अवैध हथकडी शराब के साथ 1 गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार पुलिस थाना गंज द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान पंचौली चौराहा से मनोहर उर्फ सन्जू पुत्र भंवरलाल निवासी षिव मन्दिर गली गंज को अपने कब्जे में बिना परमिट व लाईसेंस के 3 लीटर हथकडी शराब अपने कब्जे में रखने के जुर्म में मु.न. 183/15 धारा 16/54 आबकारी अधि. के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

अवैध छुरी लेकर घुमते युवक को पकडा
पुलिस थाना दरगाह को सायंकालीन गष्त के दौरान बालूराम सउनि. मय जाप्ता द्वारा अवैध छुरी लेकर घुमते पाये जाने पर शेख फरमान पुत्र शेख गुडडु निवासी गरीब नवाज कॉलोनी अन्दर कोट अजमेर को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिसमें मुकदमा नम्बर 97/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

स्मैक का नषा करते पाया जाने पर व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं नषा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह को भूपेन्द्रसिह थानाधिकार, उप निरीक्षक मय फारूख मोहम्मद कानि द्वारा दरगाह क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान ढाई दिन के झोपडा के पास स्मैक का नषा करते पाये जाने पर मोहम्मद अब्दुल पुत्र शम्षुदीन निवासी खरबुजा मोहल्ला सुलतानगंज पटना बिहार हाल जालीयान कब्रिस्तान अन्दर कोट अजमेर को धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर नषे सामान की सामग्री को जप्त कर मुकदमा नम्बर 98/15 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।

बिना लाईसेन्स व परमीट के देषी शराब व मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा ने मुल्जिम मिठु पुत्र श्री घीसा थाना मसूदा जिला अजमेर को अपने कब्जे में 62 पव्वे बिना लाईसेन्स व परमिट के देषी शराब रखना पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं.190/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पषु अत्याचार अधिनियम में एक गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना पीसांगन दिनांक 7.8.2015 केा मुकदमा न 133/15 धारा 11(4) पशु अत्याचार अधिनियम में श्री भंवरलाल पुत्र श्री बद्रीनारायण उम्र 42 साल जाति ब्राहमण निवासी नांद थाना पुष्कर जिला अजमेर केा अदम अदखाल गिरफतार कर पीक अप आर 21 जी ए 2392 को जप्त किया गया ।

error: Content is protected !!