षोलिया में मच्छर मारो अभियान आयोजित

a1

षोलिया में मच्छर मारो अभियान करती ग्राम स्वास्थ्य समिति टीम/ प्रेस फोटो प्रधान धाकड
षोलिया में मच्छर मारो अभियान करती ग्राम स्वास्थ्य समिति टीम/ प्रेस फोटो प्रधान धाकड
स्यार। समीपस्थ ग्र्राम षोलिया में मौसमी बिमारियों की रोकथाम करने के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति षोलिया द्वारा मच्छर मारो अभियान आयोजित किया गया। आरोग्य प्लस परियोजना ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि परियोजना की पहल से समिति ने गांव में गड्डो,नालियों आदि में जमा कीचड़ एवं गन्दे में जला हुआ ऑयल का छिड़काव किया। छिडकाव के पष्चात समिति ने ग्रामीणो को मच्छर जनित बिमारियों की जानकारी देकर मच्छरो को मारने के लिए प्रेरित किया। वार्डपंच सुरेषकंवर ने बताया कि यह आसान तरीका है मच्छरो से बचाव का इस अभियान को और आगे बढाया जायेगा। इससे पुर्व आंगनबाडी केन्द्र पर टीकाकरण कार्य किया गया था। 16 महिलाओ एवं बच्चो की जांच एवं टीकाकरण किया। टीकाकरण के प्ष्चात आ.बा. केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें स्वास्थ्य-स्वच्छता पर चर्चा करते हुए परियोजना के सुझाव पर मच्छर मारो अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान मेलनर्स बुदाराम योगी, आषा सहयोगिनी षकुन्तला सेन, कार्यकर्ता सावित्री वैष्णव, चन्द्रकंवर,वार्डपंच सुरेष कंवर एवं रणजीतसिंह केषावत आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

error: Content is protected !!