खुशनुमा माहौल में बनाया सावन महोत्सव

DSC_2139 (1)-1अजमेर 11 अगस्त भारतीय परम्परा में त्यौहारों का बहुत महत्व है इनके बिना जीवन में उल्लास एंव उमंग नहीं रहती । आज की इस व्यस्तभरी जिन्दगी में पल दो पल इस तरह त्यौहार बनाकर जो सकुन मिलता है उसकी कोई विकल्प नहीं । उक्त उद्गार मुख्य अतिथि श्रीमति विनीता श्रीवास्तव निर्देशक आयुर्वेद विभाग ने वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में लायनेस क्लब अजमेर सर्वउमंग द्वारा आयेजित सावन महोत्सव के अवसर पर व्यक्त किये ।
इस अवसर पर हरियाली हाउजी खिलाई गई जो कि पेड पौधों पर आधारित थी तत्पश्चात अंको की अन्ताक्षरी खिलाई गई जो महिलाओं को बहुत ही रूचिकर लगी । इसके पश्चात गुब्बारा फोड प्रतियोगिता हुई जिसमें महिलाओ ने मनोरंजन के साथ भाग लिया । पेडो पर बनाये गये झूलों पर झूलने का आनंद लिया । महिलाओ द्वारा सुन्दर व विभिन्न रंगों के लहिरयो में हरियाली घास पर अपनी अदायें करते हुये केटवाक किया गया । मेहन्दी प्रतियोगिता में खूबसूरती के साथ हिना का ऐसा रंग लगाया कि निर्णायकों के लिये चयन करना मुश्किल हो गया । लहरियां नृत्य में सभी ने सामूहिक नृत्य कर सावन महोत्सव में चार चांद लगा दिये ।
‘‘ तेरी दो टकों की नौकिरयां में मेरा लाखो का सावन जायें ’’ रितु गर्ग ने मनोरंजक अन्दाज में गाकर वाह वही लूटी। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौंसला अफजाई की । कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रवाल एवं मनु अग्रवाल ने किया । अन्त में रितु गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ये रहे विजेता – सावन हाउजी में तनु खेतावत, रेखा भगतानी, आभा गांधी । गुब्बारा फोडो -खुर्शीदा, मुन्नी, संजू त्रिपाठी । सावन नृत्य में – सीता कुमावत, बीना बंसल, राजेश अग्रवाल, लहरियां में सोना गर्ग, माधुरी शर्मा, अदिति अग्रवाल । सावन अन्ताक्षरी- सुरभि पाराशर, मधु रांका, चन्द्रकान्ता ।

लायनेस आभा गांधी
अध्यक्ष
मो-9352005517

error: Content is protected !!