शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का माल बरामद

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाही
kotwaliजिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शहर में चोरियों की वारदात का हर सूरत में खुलासा करने के निर्देश पर गत एक सप्ताह से कोतवाली पुलिस ने शहर में खानाबदोशों, आपराधिक रिकॉर्ड वालों एवं नशा कर अपराध करने वालों पर लगातार दबिश दी तो रैगर मौहल्ला, डिग्गी बाजार निवासी विनोद हरिजन, संजय नगर बड़ी नागफणी निवासी टीकमचन्द गवारिया, बडी़ नागफणी के ही कैलाश पुत्र चौथमल एवं कैलादेवी (करौली) निवासी समयसिंह उर्फ सुमन जाटव की गैंग का पता चला। पुलिस थाना कोतवाली ने सोमवार को शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर सुन्दरविलास में सर्राफा की दुकान से चोरी किये सवा किलो चाँदी के जेवर सहित तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया एवं चौथा साथी जेल में है जिसे प्रोडक्शन वारंट से लिया जायेगा। थाना अधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि विनोद, टीकम व सुमन को हिरासत मंे लेकर लगातार कड़ी पूछताछ की तो बताया कि इन्होंने 27 जुलाई की रात को एक लोडिंग टेम्पो वाले कैलाश के साथ मिराज मॉल के सामने बनी कोटडी़ के पास स्मैक व शराब पी। इससे पहले इन्होंने मालियान धर्मशाला, सुन्दरविलास में गणेश ज्वैलर्स की दुकान की रैकी की थी। सभी अभियुक्तों का प्रायः ठिकाना दौलतबाग (सुभाष उद्यान) ही रहता है जहां से यह दुकान सामने की ओर गली में होने के कारण इन्होंने चोरी की योजना बनाई थी। रात 2 बजे मिराज मॉल के सामने से रवाना होकर दुकान से थोड़ी दूरी पर टेम्पो खड़ा कर विनोद, टीकम एवं सुमन ने सरिये से दुकान के ताले तोड़कर चाँदी के टॉप्स तथा पुरानी चाँदी के पायल, ब्रेसलेट, बिछुड़ियँा, अंगुठियाँ, नारियल फ्रेम एवं छः-सात सौ रूपये नकद निकाल कर कैलाश के साथ टेम्पो में बैठ कर भाग गए। अगले दिन सभी ऋषि घाटी में अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी जगदीश मंदिर में बर्तनों की चोरी कर लोडिंग टेम्पो में डाल ले गए। इस पर गंज पुलिस को सूचना दी गई तो उन्होंने सोमवार को बड़ी नागफणी निवासी चौथे अभियुक्त कैलाश पुत्र चौथमल को गिरफ्तार कर बर्तन एवं टेम्पो बरामद कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। उसे अब प्रोडक्शन वारण्ट से लिया जायेगा। तीनों अभियुक्तों की निशानदेही से कोतवाली पुलिस ने आजाद नगर, कोटड़ा निवासी जगदीश चन्द सोनी की दुकान से चुराये गये जेवरात बरामद कर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कानि. गिरिराज सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरोह का खुलासा हुआ अभियुक्तों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

error: Content is protected !!