जवाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाही
पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशानुसार नेशनल हाइवे पर लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों के रोकथाम के तहत् पुलिस थाना जवाजा थानाधिकारी पारसमल उपनिरीक्षक को जरिये मुखबिर इतिला मिली की गा्रम खेजडला के तालाब में कुछ बदमाश संदिग्ध हालत में बैठे है, तथा तालाब के बाहर एक बोलेरों गाडी खडी हैं । बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में है। उक्त इतिला पर थानाधिकारी पारसमल मय जाप्ता राजेश कुमार उपनिरीक्षक प्रो0, चतरसिह सहायक उपनिरीक्षक, माणकचन्द हेडकानि0 सुरेन्द्रसिंह हेड कानि0 सत्यनारायण ,मनोहरलाल, राजेश कुमार मय चालक केे मुताबिक इतिला के सांकेतिक स्थान पर पहॅॅुचा जहॉ पर जहॉ तालाब के अन्दर कुछ संदिग्ध बदमाशान बैठे होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी संदिग्धों को घेरा देकर पकडा तथा मौके पर चैकिग की गई तो निरंजन पुत्र जगन जाति गुर्जर निवासी नगरा छेरा थाना गढी बाजना जिला भरतपुर, देशराज पुत्र रूसी जाति गुर्जर निवासी दोनारी थाना बागचीनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश, .हॅसराज पुत्र दीवान जाति गुर्जर निवासी नगर गाठीयपुरा थाना डॉग बसइ जिला धौलपुर, कल्ला पुत्र धर्मसिंह जाति गुर्जर निवासी जटवाडा थाना सुरोठ जिला करौली, चेतराम पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर निवासी नगरा छेरा थाना गढी बाजना जिला भरतपुर, अतरसिंह पुत्र गब्बरसिंह जाति गुर्जर निवासी सुखी को पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, रामचरण पुत्र सांवलिया जाति गुर्जर निवासी पिचपुडी थाना बालाघाट जिला करौली, बन्नेसिंह पुत्र जगनसिंह जाति गुर्जर निवासी नगरा छेरा थाना गढी बाजना जिला भरतपुर को पकडा तथा मौके पर उक्त बदमाशों ने नेशनल हाईवे नं0 8पर घातक हथियारों के साथ ट्रको को लूटने की योजना बनाते हथियार सहित गिरप्तार किये गये। गिरप्तार किये गये। बदमाशों में देशराज पुत्र श्री रूसी जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी दोनारी थाना बागचीनी जिला मुरैना मध्यप्रदेश का 2000/रूपये का इनामी बदमाश है। जिसके पास एक देशी कटटा जिसमें कारतूस लोड किया हुआ मिला। जिसके विस्द्व थाना बागचीनी जिला मुरैना में चोरी लूट,डकैती,एवं राजकार्य में बाधा तथा राजकीय सम्पति को नुकसान पहॅचाने के कुल 8 प्रकरण दर्ज हैं तथा मुरैना पुलिस ने 2000/हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। बन्नेसिंह के विरूद्व चोरी का प्रकरण मासलपुर थाना करौली में दर्ज है। हॅसराज के विरूद्व चोरी एवं माल को खुर्द-बुर्द करने का प्रकरण थाना डॉग बसई जिला धौलपुर में दर्ज हैं । उक्त बदमाशों के कब्जे से देशी कटटा, कुल 3 जिदा कारतूस, लोहे की रॉड, डंडे, मिर्ची पाउडर एवं एक बोलेरो को जप्त किया गया। तथा मौके से गिरप्तार किया गया। मुलजिमानों के विरूद्व थाना जवाजा पर मुकदमा नं0 214/15 धारा 399, 402 भादसं एवं धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। उक्त मुलजिमान की एक सक्रिय गैग है, जो राजस्थान, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश में हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूटपाट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, के अपराधों में वांछित रही है। तथा सक्रिय है। दौराने अनुसंधान उक्त गैंग ने अजमेर जिले पुष्कर, किशनगढ, लामाना,तथा नागौर जिले में चोरी, नकबजनी की वारदात करना कबूूला है।
