बारिश बनी एसीडी, धार्मिक नगरी का हाल बेहाल

pushkar newsबारिश भले ही आम लोगो के लिये राहत लेकर आती है लेकिन सरकारी विभागों के लिये तो यह भगवान् के एक भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरह साबित हो रही है । कसबे के एक नहीं सभी विभागों पर बारिश ने सीधी कार्यवाही करते हुये उनके नकाब उतार कर रख दिए है । बारिश ने बता दिया है की सरकार जो पैसा जनता की सुविधाओ के लिये भेजती है उसे सरकारी विभाग किस तरह काम में लेते है । प्रशासन से लेकर नगर पालिका ,एडीए से लेकर पीडब्ल्यूडी , डिस्कोम से लेकर पीएचईडी ,स्वास्थ्य विभाग से लेकर हाइवे ओथेरिटी सहित वन विभाग सभी की बारिश ने पोल खोल कर रख दी है । कसबे में प्रवेश से लेकर निकास तक सडको के दोनों तरफ घूमते आवारा जानवर नगर पालिका की कार्यशैली की पोल खोल रहे है तो वही कस्बे की सड़को में बने नासूर एडीए को चिढ़ा रहे है । कस्बे की सीवरेज व्यवस्था और जलदाय व्यवस्था पीएचईडी और आसमान में मौत की तरह झूलते बिजली के तार डिस्कॉम की लापरवाही की गवाही दे रहे है । राष्ट्रिय राजमार्ग की दुर्दशा हाइवे ओथेरिटी और अस्पताल की बदहाली स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे है । ऐसा नहीं है की जो विभाग बचे हुए है उनमे सबकुछ ठीकठाक चल रहा है । सभी विभागों पर मोनेटरिंग करने वाले तहसील कार्यालय पर भी जनता के आरोपो की लिस्ट बहुत लंबी है । जहा तक अव्यवस्थाओ का सवाल है तो तहसील कार्यालय से लेकर राजकीय महाविद्यालय , राजकीय अस्पताल से लेकर डिस्कॉम कार्यालय , पुरानी चोकी से लेकर पोस्ट ओफ्फिस हर तरफ या तो गंदगी का आलम है या अव्यवस्था का । ऐसा भी नहीं है की सरकार के दूतो को इसकी जानकारी नहीं है । हर सोमवार को सरकार पुष्कर में ही रहती है लेकिन अभी शायद पुष्कर के लोगो के लिये अच्छे दिन आने में समय लगेगा ।
पत्रकार सीताराम जी

error: Content is protected !!