अजमेर 13 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 14, 19, 23, 27, 28, 31, 32, 33, 37 व 38 में जन सभायें व सघन जनसम्पर्क किया। श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव 2015 में सभी 36 कोमों का समर्थन व प्यार मिल रहा है। जनता पिछली काग्रेंस सरकार की नीतियों से परेशान है। 2013 और 2014 में जो समर्थन जनता ने दिया था उससे क्षेत्र में मुलभूत सुविधायें, युवा शक्ति को रोजगार, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, प्रत्येक आयु वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य व आवास सुविधायें दी जा रही है। विकास का प्रर्याय बने राजस्थान को मजबुत करने के लिये भाजपा प्रत्याक्षीयों को जीतानें को आग्रह किया।
प्रदेश मंत्री वीरम सिंह जी ने कहा कि याश्स्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान अग्रिम पंक्ति पर आकर खड़ा हो गया है। नगर निगम चुनाव में अजमेर में बोर्ड भाजपा का ही बनना है। मैं पिछले दिनों अजमेर प्रवास पर रहा हुँ जनता में भाजपा के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, सोहन शर्मा व पूर्व विधायक हरिश झामनानी, कंवल प्रकाश किशनानी, विशाल वर्मा ने भी जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059