छात्र व युवा कांग्रेस नेताओं की टीम समीर शर्मा के साथ जुटी

IMG-20150814-WA0009अजमेर नगर निगम चुनाव में वार्ड 40 में कांग्रेस उम्मीदवार समीर शर्मा के साथ छात्र व युवा कांग्रेस नेताओं की टीम जुट गई है। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के एन.एस.यू.आई. छात्र नेता मोहसिन खान और स्थानीय अनिल वर्मा, यश शर्मा, सिद्धान्त सिंह प्रागपुरा, चेतन पिंगोलिया, राहुल पिंगोलिया, स्वमराज शर्मा आदि की युवा टीम शामिल है।

error: Content is protected !!