संस्कृति द स्कूल में आकर्षक स्वाधीनता दिवस

d1d2अजमेर दिनांक 15 अगस्त 2015 देष का 69वाँ स्वतं़़त्रता दिवस समारोह संस्कृति द स्कूल में हर्षदल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन सीताराम गोयल एंव मुख्य अतिथि कर्नल हिमांषु भटनागर रहे। कर्नल भटनागर द्वारा झंडारोहण किया गया एंव स्कूल के छात्रों के बैन्ड की मधुर स्वरलहरियों के साथ विभिन्न हाउस द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली गई। संस्था के चेयरमैन सीताराम गोयल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एंव देष की स्वतंत्रता को दिलवाने मे षहीदों की भूमिका बतलाई उन्होने बतलाया कि भारत एक अभूतपूर्व देष है जहाँ विविधता में एकता झलकती है। उन्होनें छात्रों का अहवान किया कि वो यह सोचे कि उन्होने देष को क्या दिया है न कि वो यह सोंचे न कि उन्हे देष ने क्या दिया है। तत्पषचात छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने समारोह को यादगार बना दिया । साईगनस हाउस व हरक्यूलिस हाउस द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने खूब तालियँा बटोरी । हिन्दी भाषण में कषिष जैन ने सियाचीन पर तैनात षूरवीर के साहस व जज्बों को नमन किया तो अंग्रेजी भाषण मे सार्थक गोयल के द्वारा भारत की उपलब्धियों ,चुनौतियों का वर्णन करते हुए स्वतंत्र भारत अभियान मेक इन इण्डिया जैसी योजनाओं का महत्व बतलाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल हिमांषु भटनागर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए युवाषक्ति का अहवान किया कि भारत को महाषक्ति के रूप में देखने के लिए अपने कर्तव्यों एवम् अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवष्यकता बतलाई। उन्होने प्रेरणाप्रद षब्दों में देष के उत्थान मे सभी के योगदान की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य लै कर्नल ;रिटाद्ध ए के त्यागी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हंए देष के उतरोतर विकास की कामयाबी व विद्यार्थियों को देष के प्रति समर्पित होने की सीख दी । साथ ही सभी आगुन्तकों का धन्यपाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!