इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर सहस्त्रधारा

shiv pariwarसावन के पवित्र मास के उपलक्ष में इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर सहस्त्रधारा, महाआरती, दीपदान व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। पूजन कार्य पण्डित रमेष षर्मा द्वारा करवाई जायेगी।
मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम ने बताया 17 अगस्त सोमवार को प्रातः 11 बजे से मन्दिर पर भगवान षिव परिवार पर जलधारा का आयोजन किया गया है। सांय 5 बजे से मन्दिर का श्रृंगार व महाआरती दीपदान किया जायेगा। इस अवसर पर आम भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।

(गोविन्दराम)
सेवाधारी,
9214802992

error: Content is protected !!