8 मिनट में घटनास्थल पर 100 पुलिसकर्मियों सहित पहंुचेगी ई.आर.टी.व क्यू.आर.टी.
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार जिला अजमेर में किशनगढ़, बिजयनगर, केकड़ी, सरवाड़, ब्यावर (उप चुनाव) एवं अजमेर शहर के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी रहेगी। विषेष अभियान के दौरान जिले के बाहर की गाड़ियों, सभी होटल धर्मषाला, ढाबा, रैन बसेरों को चैक किया जाएगा। जिले के कुल 52 संवेदनषील बूथ – अजमेर नगर-निगम-33, किषनगढ़ नगर-परिषद-11, केकड़ी नगरपालिका-3, सरवाड़ नगरपालिका-2, बिजयनगर नगरपालिका-3़ पर पर्याप्त जाप्ता लगाया हुआ है। 8-10 मिनट में घटनास्थल पर ई.आर.टी.व क्यू.आर.टी. सहित 100 पुलिसकर्मी मय हेलमेट, जैकेट, बलवारोधी पार्टी पहंुचेगी
चुनाव को मध्यनजर रखते हुए मतदान केन्द्रों व शहर में किया फ्लैग मार्च
अजमेर शहर एवं ब्यावर बिजयनगर किषनगढ़ केकड़ी सरवाड में निकाय चुनाव के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना क्षेत्र में दिनांक 15,16.08.15 को चुनाव 2015 के तहत वृताधिकारी वृत उतर शहर अजमेर, किशनगढ, केकडी, ग्रामीण के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकार के थानाधिकारी मय जाप्ते के साथ क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों व थाना क्षेत्र में शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये फ्लैग मार्च किया गया।