पुलिस थाना क्रि. गंज ने दिनांक 12.08.15 को जम्भेश्वर नगर ईदगाह रोड़ से नवीन चौहान के मकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात एवं एक मोबाईल सेट सैमसंग कम्पनी का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 365/15 धारा 354, 380 भा.द.सं. मंे फरार चल रही अभियुक्ता सन्नो उर्फ सन्नू पत्नी शंकरलाल जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर को गिरफ्तार कर चांदी के दो सिक्के बरामद किए गए।
