अवैध देषी षराब के 346 पव्वे बरामद, 6 आरोपित गिरफ्तार

wineपुलिस थाना सरवाड़ ने ए.एस.आई. प्रभाती लाल द्वारा दौराने गस्त रात्री को ईलाका गस्त करते एक बोलेरो केम्पर नं. आर.जे.-19-जी.सी.-8626 रात्री को तेज रफ्तार मे आती हुई नजर आई जिसे ए.एस.आई ने हाथ का ईषारा कर रूकवाना चाहा तो नही रोका जिसका पीछा कर सरकारी स्कूल के सामने जाकर रूकवाया। जिसे नाम पता पूछा व वाहन को चैक किया तो एक प्लास्टिक के कटटे मे 68 पव्वे देषी षराब के भरे मिले व बोलेरो को जप्त किया गया तथा मुज्जिम प्रवीण पुत्र राजसिंह जाति भगटनागर उम्र निवासी नाथ मौहल्ला सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 68 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये कर मुकदमा नं. 215/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया।
पुलिस थाना मदनगंज पुलिस ने अवैध रुप से देषी षराब के 207 पव्वे बिना लाइसेंस व परमीट के वाहन जीप से परिवहन करने के आरोप मे सुनील रावत पुत्र रामसिंह जाति रावत निवासी ढाणी पुरोहितान मदनगंज जिला अजमेर, रमेष षर्मा पुत्र मोहन लाल जाति ब्राहमएर निवासी चौसला थाना अॅराई जिला अजमेर को मय वाहन जीप एवं 207 पव्वे देषी षराब ढोला मारु के गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 241/15 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में दर्ज किया।

सिविल लाईन
पुलिस थाना सिविल लाईन थानाधिकारी हनुमाना राम ने बताया कि दिनांक 14.08.15 को रामनिवास सउनि0 व मंजीत कानि0 सिगमा 1(3) के कानि0 मोतीराम, रामप्रसाद के साथ अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुये भैरू सिंह पुत्र हुकम सिंह जाति रावत निवासी रूपनगर अरनाली टॉडगढ जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स/परमिट के अवैध अंगेजी शराब व बीयर बेचते हुये को एमडीएस तिराहा रेलवे पुलिया के पास से 10 बोतल बीयर, 11 पव्वे व दो हॉफ रोयल स्टेज सहित धारा 20/54 आबकारी अधिनियम मे गिरफतार किया जाकर मुकदमा 368/15 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया।

ब्यावर सदर
पुलिस थाना ब्यावर सदर से उनि0 छीतर खॉ पुलिस थाना ब्यावर सदर ने मुल्जिम शेर खॉन पुत्र श्रवण चिता निवासी सोमलपुर को 60 पव्वे देषी मदिरा सहित पाखरियावा चौराह अंधेरी देवरी को गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा नम्बर 19/54 आबकारी अधि0 में मुकदमा नम्बर 33/15 में दर्ज किया।

तारीख पेशी से फरार 6 स्थाई वारण्टी, 18 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस थाना मदनगंज ने न्यायालय से लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी चौसला गोव निवासी बजरंग लाल पुत्र रोडू जाट को गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तारी वारंटी षंकर सिह पुत्र हनुमान सिंह राजपूत निवासी मीणा की चक्की के पास राजारेडी मदनगंज जिला अजमेर, हरिषंकर पुत्र रुपनारायण जाति सोनी निवासी मालियांे की ढाणी चमडाघर थाना गॉधीनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना मांगलियावास ने तुलसीराम पुत्र कंवरी लाल जाति तेली उम्र 25 साल निवासी जेठाना थाना मांगलियावास, कंवरी लाल पुत्र पाबू निवासी जेठाना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना गांधीनगर मोहन पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी पनेर थाना रुपनगढ को केष नं. 64/2013 धारा 147, 148, 323, 341, 427, 452, 307 भा.दं.सं सर/कष्मीरसिंह वगे0 एवं केष नं. 699/2012 धारा 147, 148, 149, 323, 452, 36, 380 भा.द.सं सर/कष्मीरसिंह वगे0 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया। एवं गिरफ्तारी वारण्टी सुरेष कुमार पुत्र हीरालाल निवासी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को मु0नं0 76/13 धारा 457, 380 भा.द.सं., सुरेष कुमार मेघवाल पुत्र हीरालाल भाम्बी निवासी तेजा चोक सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को मु0नं0 610/13 धारा 380,461 भा.द.स. में गिरफ्तारी वारन्ट होने पर गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया।
पुलिस थाना दरगाह से सउनि दषरथसिंह मय जाप्ता द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहम्मद अषफाक पुत्र मोहम्म्द शरीफ निवासी अन्दरकोट दरगाह अजमेर एवं थाना दरगाह के सतपालसिह हैड कानि मय जाप्ता द्वारा गिरफतारी वारंटी अफसर चिष्ती उर्फ जानू पुत्र मेहरान चिष्ती जाति मुसलमान निवासी खादीम मोहल्ला दरगाह अजमेर, हसन भाई पुत्र मोहम्म्द इदरीष निवासी छतरी गेट खादीम मोहल्ला दरगाह अजमेर को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना अलवरगेट ने पूर्व से न्यायालय विशिष्ठ न्यायिक मजिस्टेªट एनआई प्रकरण अजमेर मे केस नम्बर 843/12 धारा 279, 337 भादस में स्थाई वारण्टी पप्पू गुर्जर पुत्र लाल जाति गुर्जर निवासी नारेली अलवरगेट अजमेर को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना रामगंज आजाद पुत्र रामचन्द्र जाति सांसी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को न्यायालय एसीजेएम संख्या-03 अजमेर से सरकार बनाम आजाद कोर्ट केष नम्बर 178/12 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम एवं रजनी पुत्री ताराचंद कोली निवासी दीपदर्षन कोलोनी सोमलपुर रोड थाना रामगंज अजमेर न्यायालय एन.आई. एक्ट प्रकरण अजमेर से जारी गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार किया।

गंज
पुलिस थाना गंज ने वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान राजू पुत्र नारायण जाति मेघवाल निवासी लक्ष्मी मोहल्ला नागफणी थाना गंज एवं बाबू पुत्र पीरू जाति चीता निवासी अजयसर, सुरेश कुमार पुत्र नारायण रेगर नि. खेडापति बालाजी के पास रेगर बस्ती नृसिंहपुरा अजमेर, भृगमुनि उर्फ पप्पू सोनी पुत्र वेदव्यास आर्य नि. ऋषि वाटिका सुभाष उद्यान के सामने अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया।

पुलिस थाना सावर ने एक स्थाई वारण्टी जसपाल उर्फ जस्सा पुत्र प्रतापसिहं जाति जाट सिख निवासी बाल रानीपुरा थाना डबलाना जिला बून्दी एवं गिरफतारी वारण्टी रामपाल पुत्र रामप्रताप मीणा निवासी आलोली थाना सावर जिला अजमेर, सुरेष पुत्र आन्नदीपाल जाति मीणा निवासी अमरवासी थाना हनुमाननगर जिला भीलवाडा, षिमला पत्नी सुरेष मीणा निवासी अमरवासी थाना हनुमाननगर जिला भीलवाडा, सोराम उर्फ फोरया पुत्र सुरजमल मीणा निवासी कालाखेत थाना सावर जिला अजमेर, जगदीष पुत्र देवीलाल कहार निवासी बनेडिया थाना सावर जिला अजमेर की तामिल करवायी गई।
पुलिस थाना मदनगंज ने न्यायालय से लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी मेघराज तंवर पुत्र ष्योजी गुर्जर निवासी नया गावं थाना मदनगंज जिला अजमेर, अब्दुल षकील पुत्र अब्दुल सलीम मुसलमान निवासी हरिजन बस्ती के सामने नया षहर किषनगढ अजमेर को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!