मंदबुद्धि नाबालिग बालिका के साथ किया गैंगरेप

crime newsपुलिस थाना मसूदा पर प्रार्थीया जड़ाव पत्नी स्व. पूना जाति मेहरात निवासी राघपुरा जिला अजमेर मय अपने दामाद रमजान पुत्र हरजी जाति मेहरात निवासी धौलादांता मय पीडिता कुमारी निरमा पुत्री स्व. पूना जाति मेहरात निवासी राघपुरा थाना पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं राघपुरा की रहने वाली हूं। अप्रार्थीगण रोषन पुत्र सुल्तान जाति मेहरात, कालू पुत्र हीरा जाति रेगर निवासी राघपुरा, भंवर पुत्र बरदा जाति मेहरात निवासी राघपुरा एवं धुकल पुत्र बन्ना जाति मेहरात निवासी राघपुरा समस्त पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर इन्होंने मिलकर मेरी लड़की निरमा के साथ बलात्कार किया। मेरी लड़की गूंगी मंदबुद्धि की है। जिसके साथ में इन लोगों ने मेरे घर आकर मेरी लड़की के साथ बलात्कार किया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 196/15 धारा 452, 376 ;क्द्धप्च्ब् व 5/6 पोक्सो एक्ट 2012 में दर्ज किया।

धूम्रपान अधिनियम में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह से प्रातःकालीन गष्त के दौरान दषरथसिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा सार्वजनिक स्थान पर स्कूल परिसर की 100 मीटर अवधि में बीडी सिगरेट बेचता पाये जाने पाये पर मुरलीधर पुत्र मोहनलाल जाति सिधी निवासी पैट्रोल पैम्प के पीछे वैशालीनगर थाना क्रि.गंज अजमेर एवं थाना दरगाह विजयसिह सउनि मय जाप्ता द्वारा सार्वजनिक स्थान पर स्कूल परिसर की 100 मीटर अवधि में बीडी सिगरेट बेचता पाये जाने पाये पर जावेद खान पुत्र जमालुदीन जाति मुसलमान निवासी कातन बावडी अन्दरकोट दरगाह अजमेर को धारा 9/11 गिरफ्तार कर धूम्रपान संबंधित सामान को जब्त किया।

आकाषीय बिजली से महिला की मौत, बच्ची घायल
पुलिस थाना मसूदा को जरिये टेलीफोन ईतला मिली कि ग्राम पिपलाज मे आकाषीय बिजली गिरने से एक महिला मीरा देवी पत्नि बजरंग जाति कुमावत निवासी पिपलाज पुलिस थाना सावर जिला अजमेर मोके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका बच्चा मनीष व बच्ची दषरथ कुमारी भी घायल हो गई आदि ईतला पर थानाधिकारी रामेष्वर भाटी मय जाप्ता मोके पर पहुंचा जहां पर तहसीलदार सावर भी मोके पर पहुंचे तथा मृतका को सावर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाया तथा घायल बच्चों का ईलाज करवाया गया बाद पोस्टमार्टम के लाष वास्ते दाह संस्कार हेतु वारिषान को सुपुर्द की गई तथा थाना पर मर्ग नम्बर 16/15 धारा 174 सी0आर0पी0सी0 मे दर्ज की।

आर्म्स एक्ट में 2 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मु.नं. 639/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मुल्जिम दीपक पुत्र केसु जाति फुलवारी माली निवासी कुन्हाडी पैट्रोल पम्प के सामने कोटा जिला कोटा, मु.नं. 639/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मुल्जिम रामचन्द्र पुत्र गोपाल फुलमाली निवासी सेवा कोलानी फालना थाना रानी जिला पाली।

सी.एल.जी.सदस्यों की मीटिंग आयोजित
पुलिस थाना बांदरसिंदरी ने दिनांक 14.08.2015 को थाना पर सीएलजी सदस्यों की मिटींग ली गई जिसमें तहसीलदार, किशनगढ, पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी शामिल हुए। मिटिंग में कुल 45 सीएलजी सदस्यों में से 35 सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के लिये बताया गया। मिटींग में बान्दरसिन्दरी चौराहा से होकर कस्बा बान्दरसिन्दरी जाने वाली रोड पानी भरा रहता है। जिसको जी.वी.के. की सहायता से रोड़ को ठीक कराने पर जोर दिया गया तथा रात्री में निर्धारित समय बाद शराब की दुकानों को बन्द कराने पर विचार विमर्श किया तथा तहसीलदार द्वारा राजस्व से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करने के लिये कहा जिसमें ग्राम मुण्डोती की श्मशान भूमि पर रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने का आश्वासन दिया।

शांतिभंग के आरोप मंे 11 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में समलीदीन पुत्र उमरदीन, नसीम पुत्र सलीमुदीन, नईमुदीन पुत्र उमरदीन, अफरेाज पत्नी नईमुदीन, मोईनूदीन पुत्र उमरदीन, अजरूदीन पुत्र मोईनूदीन, मोईसुदीन पुत्र मोईनुदीन, वसीमुदीन पुत्र मोईनूदीन, फरीदा पत्नी मोईनूदीन समस्त नि. श्यामनगर काली माई मन्दिर के पीछे फायसागर रोड अजमेर, सुवासिंह पुत्र मोती जाति रावत नि. म.न. 333 तेजाजी मन्दिर के सामने जी.सी.फायसागर रोड अजयसर अजमेर, राजू पुत्र मदनसिंह जाति रावत नि. अजयसर तेजाजी का स्थान के पास अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

ध्वनि नियंत्रण अधिनियम में 2 मुकदमें दर्ज
पुलिस थाना सरवाड़ ने प्रभातीलाल ए.एस.आई द्वारा धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे मुकदमा न. 213/15 मे मुल्जिम रामकिषन पुत्र छोटू जाति जाट निवासी चान्दोलाई थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफ्तार कर व हैडकानि षिवचरण थाना सरवाड द्वारा धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे मुकदमा न. 214/15 मे मुल्जिम सांवरलाल पुत्र कानाराम जाति खारोल निवासी तहसील के पीछे सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना क्लॉक टावर से राजेश मीणा उ.नि. ने अशोक कुमार पुत्र जेठानन्द जाति सिन्धी निवासी माली मोहल्ला नवाब का बेडा केसरगंज अजमेर थाना क्लॉक टावर जिला अजमेर ने सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय अजमेर से 20 मीटर की दूरी पर धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 188/15 धारा 9/11 धूम्रपान प्रतिषेद अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।

अवैध हथियार समेत 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज ने दिनांक 15.08.15 को पुलिस थाना गंज द्वारा रामप्रसाद घाट पर धारदार चाकू लेकर घूमते हुए मोहन पुत्र श्रवण जाति माली उम्र 21 साल नि. कच्ची बस्ती डी ब्लॉक रणजीतनगर भरतपुर को गिरफ्तार कर मु.न. 190/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

प्रौढ़ ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या
पुलिस थाना क्लॉक टावर से जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि ठठेरा चौक उसरी गेट में भगवान दास सिन्धी ने अपने घर पर फंखे से लटकर आत्महत्या कर ली आदि ईतला पर थानाधिकारी रमेन्द्र सिह हाडा मोके पर पहुंचे जहां प्रार्थी विजय पुत्र भगवानदास जाति सिन्धी निवासी ठठेरा चोक अजमेर ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरे पिताजी भगवानदास जो अधिकांश समय बीमार रहते थे। जिन्हांेने घर पर अकेला होन से पंखे के लटकर फांसी लगा ली आदि पर मर्ग सख्या 20/15 धारा 174 सी.आर.पी. में दर्ज किया।

error: Content is protected !!