अजमेर, 17 अगस्त। अजमेर जिले में आज नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ, नगरपालिका केकड़ी, सरवाड़ तथा बिजयनगर के आम चुनाव एवं नगर परिषद ब्यावर के एक वार्ड का उप चुनाव का मतदान आज शांतिपूर्व सम्पन्न हो गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डाॅ आरूषी मलिक ने शांति पूर्वक मतदान कर चुनाव सम्पन्न कराने हेतु संबंधित निकाय के मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव कार्य में लगे सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा मतदान दलों एवं राजनैतिक दलों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
