सोफिया स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

a1अजमेर। जयपुर रोड स्थित सोफिया सी.सै. स्कूल में स्वाधीनता दिवस उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि मनीष रांका एवं अनिता रांका ने ध्वजारोहण किया एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्राओं एवं शिक्षिकों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत शिक्षक सुधीर तोमर एवं मेडम शैली ने बुकें देकर किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मनीष रांका ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए जो भी बन पडे हमें करना चाहिये । उन्होंने बच्चो से आह्वान किया कि वे भी पढ लिख कर देश की उन्नति के लिए वैज्ञानिक, चिकित्सक, इंजीनियर, कृषि विशेषज्ञ आदि बन कर कार्य करें एवं देश को विश्व नेतृत्व बनाने में सहयोग करें यही हमारे वीर जवानो एवं स्वतंत्रता सैनानियो के लिए सच्ची श्रद्वांजलि होगी ।
समारोह में छा़त्राओं ने शारीरिक व्यायाम, परेड, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक एवं गीत गाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया । समारोह में छात्राओं एवं शिक्षिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । इस अवसर पर सिस्टर केथरीन, सिस्टर वेनेसा, सिस्टर फ्रंासिसीका एवं फादर सहित अन्य उपस्थित थे । अन्त में प्राचार्य सिस्टर प्रेमा ने सभी का आभार व्यक्त किया व स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी ।
सिस्टर प्रेमा
प्राचार्य सोफिया स्कूल, अजमेर

error: Content is protected !!