एसपी दिखे अपने सुरक्षा घेरे में

spअजमेर के एसपी विकास कुमार ने 17 अगस्त को निकाय चुनाव में सुरक्षा को कितनी गंभीरता से लिया है। इसका अंदाजा एसपी की सुरक्षा को देखकर लगाया जा सकता है। एसपी ने अपने स्तर पर क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। जब भी विशेष परिस्थितियों में तुरंत कार्यवाही की जरुरत होती है, तब एसपी अपनी इसी टीम को काम में लेते हैं। इस टीम के जवानों को एनएसजी कमांडों की तरह तैयार किया गया है। 17 अगस्त को अजमेर में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान एसपी जब गली कूचों में जब पैदल चले तो क्यूआरटी के सशस्त्र जवानों ने एसपी को घेरे रखा था। जिस भी मतदान केन्द्र पर एसपी पहुंचे उस मतदान केन्द्र पर क्यूआरटी के जवानों से हड़कंप मच गया। क्यूआरटी के जवानों से घिरे के दौरे की चर्चा दिन भर राजनीति के क्षेत्र में होती रही। एसपी की दहशत की वजह से ही अजमेर में बिगड़ी कानून व्यवस्था नियंत्रण में आई।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!