जिला पुलिस कप्तान ने चनाव ड्यूटी में तैनात जाप्ते को दी बधाई
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार जिला अजमेर में किशनगढ़, बिजयनगर, केकड़ी, सरवाड़, ब्यावर (उप चुनाव) एवं अजमेर शहर के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी की गई। विषेष अभियान के दौरान जिले के बाहर की गाड़ियों, सभी होटल धर्मषाला, ढाबा, रैन बसेरों को चैक किया गया। जिले के कुल 52 संवेदनषील बूथ – अजमेर नगर-निगम-33, किषनगढ़ नगर-परिषद-11,केकड़ी नगरपालिका-3, सरवाड़ नगरपालिका-2, बिजयनगर नगरपालिका-3़ पर पर्याप्त जाप्ता लगाया गया। ई.आर.टी. व क्यू.आर.टी. सहित 3000 पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी दी। जिला पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जाप्ते को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने पर बधाई दी।
