1100 रूपये जुआ की रकम बरामद ,सट्टा खेलते एक गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में थानाधिकारी दरगाह भूपेन्द्र सिंह मय कानि विजेश सायंकालीन गश्त के दौरान सावर्जनिक स्थान पर सट्टे की पर्ची काटते हुए द्वारा फरमान पुत्र शेख गुडडु जाति मुसलमान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी अन्दरकोट दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर रकम जुआ 1100 रूपये व सट्टे की पर्ची को जब्त किया।

अवैध देषी शराब के 252, अंग्रेजी शराब के 60 पव्वे व मोटरसाईकिल बरामद
6 आरोपित गिरफ्तार

केकड़ी
पुलिस थाना केकड़ी से ओमप्रकाष वर्मा मय जीप जाप्ता के दौराने सांयकालीन एवं जरायम कंट्रोल के दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली कि एक व्यक्ति जगदीषपुरा में रोड पर मोटरसाईकिल नं0 आरजे 33 एम 3518 पर अवैध शराब बेच रहा है, जिससे शराब खरीदने वालों की भीड लगी हुई है आदि ईतला पर रवाना होकर जगदीषपुरा पंहुचा तो एक व्यक्ति रोड के किनारे मोटरसाईकिल पर सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखकर शराब बेचता हुआ नजर आया, जो बावर्दी जाप्ता को देखकर गलियों में भागने लगा। जिसको घेरा देकर पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम महावीर पुत्र दौलतराम जाति लुहार निवासी ब्यावर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर होना बताया। कट्टे की तलाषी ली गई तो उसमे 60 पव्वे अंग्रेजी मेकडोल विस्की के मिले, जिस बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह फेल धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर गिरफतार किया गया। मुल्जिम की कमीज की जेब व हाथ में कुल रुपये 7950 मिले। रुपये 7950, मोटरसाईकिल व शराब के 60 पव्वे जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मु0नं0 465/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया।

अंराई
पुलिस थाना अंराई से एस.आई.पी. मय जाप्ता के वास्ते टास्क कार्रवाही के लिए कस्बा अरांई रवाना हुआ। जहां पर मुखबिर खास ईतला पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक कट्टे में देषी शराब लेकर पेट्रोल पम्प की तरफ आ रहा है आदि ईतलाानुसार एक व्यक्ति उसी हुलिया का एक कट्टे में देषी शराब ढोला मारू ल जाता हुआ मिला जिसके कटटे को चेक किया गया तो उक्त कटटे में 48 पव्वे देषी शराब ढोला मारू के मिलने पर मुल्जिम बनवारी पुत्र भंवर लाल जाति गुर्जर नि.अरांई को गिरफ्तार किया। थाना पर मुकदमा नम्बर 79/2015 धारा 19/54 राज.आब अधि.में दर्ज किया।

मसूदा
पुलिस थाना मसूदा थाना पर जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम नारायणसिंह पुत्र पांचूसिंह जाति रावत निवासी लाणदी थाना मसूदा जिला अजमेर को रात्रि में अवैध शराब 55 पव्वे देषी मदिरा के साथ बचपडी चौराया से गिरफ्तार कर मदिरा 55 पव्वे को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 197/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज किया।

रामगंज
पुलिस थाना रामगंज जरिए मुखबीर सूचना मिली कि सीताराम बगीची के सामने शमषान के पास पहाडगंज पर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है जिस पर तुरंत दबिष देकर देषी शराब के 53 पव्वे बरामद किये गये मौके पर ही मुल्जिम तीरथ पुत्र केवलराम जाति सांसी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया। मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 198/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया।
पुलिस थाना भिनाय पर मुखबीर से ईतला मिली की टांटोटी रोड गुजरवाडा तिराया पर मेवा पुत्र उगमा जाति गुर्जर निवासी गुजरवाडा अवैध सादा देषी शराब आने जाने वालो को बैच रहा हैं। जिस पर तेजाराम उनि (प्रोबेषन) कानि0 भागचन्द, रामकरण के गुजरवाडा तिराया पर पहुंचे। उक्त मुल्जिम पुलिस को देखकर शराब के कट्टे को छोड़कर झाडियों व फसल में भाग गया। उक्त सफेद कट्टे में 50 पव्वे सादा देषी शराब के मिले जिनको जप्त कर फरार मुल्जिम मेवा गुर्जर के विरूद्ध प्रकरण संख्या 236/15 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया।

पुलिस थाना आदर्षनगर पर जरिये मुखबिर इतला मिली कि बडल्या गांव में भेनाडा जाने वाले रास्ते पर मनोहर सिंह नाम का व्यक्ति देशी शराब लेकर बेचने के फिराक में खडा है जिसको दबिस देकर पकडा तो 52 पव्वे देशी शराब के मिले जिनको जब्त कर मुल्जिम मनोहर सिंह पुत्र बन्ना सिंह रावत निवसी भोनाडा का बाडिया बडल्या थाना आदर्श नगर जिला अजमेर को गिरफतार किया। वापसी थाना पर मु.न .221/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया।

error: Content is protected !!