पुलिस थाना अलवरगेट दिनेश कुमार उ.नि. कार्यवाहक थानाधिकारी ने बताया कि को मुस्तगीस देवेन्द्र सिह पुत्र सुरेन्द्र सिह नरूका जाति राजपूत निवासी रेल्वे क्रॉसिग के पास नाकामदार थाना अलवरगेट अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मै देवेन्द्र सिह नरूका निवासी गुलाबबाडी श्रीनगर रोड नाकामदार अजमेर का रहने वाला हुॅ मेरा भाई लक्की सिह भाटी पुत्र चेतन सिह भाटी श्रीनगर रोड होते हुऐ वह मोटरसाईकिल से घर आ रहा था इसी दौरान मृदंग सिनेमा के पास उनकी मोटरसाईकिल का एक्सीडेंट हो गया एक्सिडेंट करने बाले की गाडी का नम्बर त्श्र01.ैॅ.9888 डम्ैज्त्व् ने किया इस दौरान हम उन्हे हॉस्पीटल ले गये ईलाज के दौरान उनका देहान्त हो गया श्रीमान ऐक्सीडेंट करने वाली गाडी पर कारवाई एवं पुलिस कारवाई की जाये आदि रिपोर्ट पर मु.न.211/15 धारा धारा 279,304 । प्च्ब् मे पंजीबंद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
डाई नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव से युवक की मौत
पुलिस थाना सरवाड़ में मृतक किषन पुत्र महावीर जाति खाती उम्र 17 साल व महावीर पुत्र रामनारायण जाति खाती निवासी स्यार थाना सरवाड दिनांक 16.8.2015 को सुबह फसल के लिए दवा लेने केकडी के लिए रवाना हुए तो रास्ते में ग्राम हिंगोनिया व ग्राम सापून्दा के मध्य डाई नदी पर रपट पर पहुंचे कि नदी मंे पानी का तेज बहाव था जिसमें किषन ने मोटरसाईकिल को रपट पर आगे बढा दिया जिससे उसका बैलेंस बिगड गया और नदी मंे बह गया जिससे पानी में डूबने से किषन की मृत्यु हो गई। जिस पर मर्ग नं. 14/15 दर्ज की गई।
विवाहिता लापता
पुलिस थाना आदर्श नगर पर परिवादी ने लिखित मे रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी पत्नि श्रीमती सुरमा उम्र 22 साल यह कह कर घर से निकली थी कि मेरा भाई तबीजी आ रहा है जिससे मिलने जा रही हूॅ। सांय तक घर नही आई मेरे साले को फोन लगाया तो उसने बताया कि मैने तो फोन नही किया ना ही अजमेर आया। हमने हमारी रिश्तेदारी में तलाश की मगर नही मिली आदि रिपोर्ट पर थाना पर गुमषुदगी रिपोर्ट नं0 18/2015 दिनांक 17.08.15 दर्ज कर तलाश जारी है।
गिरफ्तारी वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सिटी ने गिरफतार वारन्टी नवीन पुत्र विषनदास जाति सिन्धी निवासी मं नं 1041 दूधिया मोहल्ला नसीराबाद को थाना नसीराबाद सिटी कानि. गजेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज, राजेन्द्र सिंह द्वारा गिरफतार किया।
मिषन मदमस्त में 34 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार मिषन मदमस्त के अनुसार ने शराब पीकर उत्पाद मचाते एवं शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 510 की कार्यवाही में थाना नसीराबाद सदर-1, अंराई-2, गेगल-1, बोराडा-1, मांगलियावास-3, मसूदा-2, श्रीनगर-5 कुल 15 व 60 पुलिस एक्ट मे सिविल लाईन-3, अलवरगेट-7 कुल 10 एवं 185 एम.वी. एक्ट मे नसीराबाद सदर-1, ब्यावर सिटी-1, अंराई-1, सिविल लाईन-1, मांगलियावास-1, मसूदा-3, श्रीनगर-1 कुल 9 को गिरफ्तार किया।
शांति भंग में 21 गिरफ्तार
शांति भंग में थाना ब्यावर सिटी-6, अंराई-4, सिविल लाईन-3, मसूदा-2, श्रीनगर-1, सावर-1, ब्यावर सदर-4, को धारा 151 सीआरपीसी मंे गिरफ्तार किया।