72.21 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
ब्यावर, 17अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 में वार्ड पार्षद का चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने केलिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नमित मेहता, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मदन लाल जीनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव एवं सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह अपनी टीम सहित सम्पूर्ण स्थिति पर नज़र रखे हुए थे।
रिटर्निंग अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि परिषद वार्ड नं. 9 के पार्षद हेतु कराये गए मतदान का प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक करीब 27 प्रतिशत था, जो बढ़कर दोपहर 12 बजे करीब 32 प्रतिशत, सायं सवा 4 बजे 66 प्रतिशत तथा मतदान समय समाप्ति सायं 5 बजे तक 72.21 प्रतिशत तक पहुंच गया। एक बूथ पर कुल 1045 में से 738 जबकि दूसरे बूथ पर कुल 618 में से 463मत पडे़। इस प्रकार मतदान में वार्ड के कुल 1663 में से 1201 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने उपचुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर वार्ड के मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं निर्वाचन हेतु लगाये गए अधिकारियों व स्टाफकर्मियोे को साधुवाद दिया है जिनके सामूहिक सहयोग से यह दायित्व समुचित रूपसे अंज़ाम दिया जासका।
तहसील परिसर में होगी 20 अगस्त को मतगणना
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नमित मेहता ने बताया कि शहर के वार्ड नं. 9 में कराये उपचुनाव दौरान ईवीएम मशीनों में डाले गए मतों की गणना तहसील कार्यालय परिसर में 20 अगस्त को पुख्ता सुरक्षा के दौरान कराया जाएगी। मतगणना उक्त तिथि को प्रातः 8 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि डाले गए मतों से संबंधित ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसील कार्यालय परिसर स्थित स्ट्रोंग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है जिस पर प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी।