तैयारियां पूरी, प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना

अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद एवं केकड़ी, सरवाड़ व बिजयनगर नगर पालिका आम चुनाव के लिए होगी मतगणना, प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना
Nagar Nigam election 2015अजमेर, 19 अगस्त। जिले में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना कल प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ व बिजयनगर नगर पालिकाओं के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ एवं बिजयनगर नगर पालिकाओं की मतगणना कल प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। अगले दिन 21 अगस्त को महापौर, सभापति एवं अध्यक्ष का तथा 22 अगस्त को उपमहापौर, उपसभापति व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार तथा नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव ने आज राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में मतगणना से संबंधित तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। मतगणना के लिए विभिन्न कक्षों में व्यवस्था की गई है। निगम के वार्डों के लिए 60 टेबलों पर राउंडवार मतगणना होगी।
रिटर्निंग अधिकारी श्री यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे। अन्य कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल प्रवेश नहीं कर पाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान, बीड़ी, गुटका, नशीले पदार्थ आदि ले जाना वर्जित रहेगा।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 19 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने कल 20 अगस्त को राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में मतगणना के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चैधरी एवं विशेषाधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव तथा डी.एस.ओ. श्री सुरेश सिंधी एवं उपपंजीयक श्री काशीराम चैहान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह 21 व 22 अगस्त को महापौर व उपमहापौर के चुनाव के दौरान कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डी.एस.ओ. श्री सुरेश सिंधी , उपपंजीयक श्री काशीराम चैहान, एडीए की उपायुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं तहसीलदार श्री भीम सिंह लखावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!