जयपुर में डीपीसी पीठ की स्थापना के लिए केम्प आॅफिस खुलेगा: आयोग की परीक्षाओं के लिए सुरक्षात्मक इंतजाम व्यापक स्तर पर होंगे
संबोधित करते हुए। पास में बैठे है आयोग के सचिव श्री नरेश ठकराल।
आयोग के अध्यक्ष श्री ललित के. पंवार ने आज संम्वाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर उनके सम्मान के साथ-साथ आयोग के अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ठ उपलब्धियों के लिए भी सम्मानित किया जाएगा।
श्री पंवार ने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के पश्चात् एक सप्ताह में ही अनेक ऐसे निर्णय लिये गये जिससे आयोग की प्रतिष्ठा तो और बढ़ी है साथ ही आयोग से जुड़े सभी परीक्षार्थियों सहित अन्य सभी वर्ग को इस की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता की झलक दिखने लगी है।
उन्होंने बताया कि आयोग ने जयपुर में डीपीसी पीठ की स्थापना को लेकर केम्प आॅफिस प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। इससे जयपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की आए दिन होने वाली डीपीसी अब नियमित रूप से होने लगेगी और अधिकारियों, कर्मचारियों को पदोन्नति तत्काल ही संभव होगी।आयोग के विभिन्न सदस्य नियमित रूप से डीपीसी को अंजाम देंगे।
एक सप्ताह के महत्वपूर्ण निर्णयों में अध्यक्ष श्री पंवार ने लोक सेवा आयोग का त्रौमासिक मुखपत्रा ‘कसौटी राजस्थान‘ के नाम से प्रकाशित किये जाने का निर्णय भी लिया है, जिसका प्रथम अंक शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा।
आयोग की महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा की लम्बित प्रक्रिया के क्रम में निर्णय लेते हुए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा, 2013,आगामी 31 अक्टूबर, 2015 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाना तय किया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली संघ लोक सेवा आयोग के अनुरूप करने के लिए प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिससे इस आयोग की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता और प्रतिष्ठित होगी।आयोग द्वारा ली जाने वाली अधिक से अधिक परीक्षाएं आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कराने को भी प्राथमिकता से लिया जा रहा है।
आयोग के अध्यक्ष श्री पंवार ने अपने पद का कार्य भार ग्रहण करते ही एक संकल्प के रूप में कहा है कि आयोग की सभी परीक्षाओं का कैलेण्डर निर्धारित होगा और उसी निर्धारित कैलेण्डर की तिथि को ही परीक्षा आयोजित होगी। इससे राजस्थान लोक सेवा आयोग की पूरे देश में पहचान बनेगी और प्रत्येक परीक्षार्थी को यह विश्वास रहेगा कि परीक्षा निर्धारित तिथि को ही आयोजित होनी है।
श्री पंवार के एक सप्ताह के निर्णयों में एक प्रमुख निर्णय जो कि सम्पूर्ण आयोग की बैठक में चर्चा कर लिया गया उसका मुख्य उद्देश्य पूरी सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ आयोग की परीक्षाएं आयोजित करना है।इसके लिए लिखित परीक्षा में प्रत्येक स्थान पर जैमर लगेगा। ष्छव श्रंउउमतए छव म्गंउष्। राज्य सरकार ने भी आयोग के इस निर्णय पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
श्री पंवार ने बताया कि आयोग इस संबंध में भी गंभीरता से विचार कर रहा है कि परीक्षाओं की गोपनीयता व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बने रहे इसके लिए सेवा निवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी सेवाएं लेकर उन्हें अनौपचारिक रूप से विभिन्न स्थानों पर देखरेख हेतु लगाया जाएगा इसकी जानकारी आयोग को ही रहेगी।सादा वस्त्रा में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की भी योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। जिससे विभिन्न जिला स्तर पर होने वाली अंवाछित गतिविधियों की जानकारी सीधे आयोग को मिल सके।
राजस्थान लोक सेवा आयोग का स्थापना दिवस समारोह जवाहर रंगमंच पर 20 अगस्त को सायंकाल 6 बजे से प्रारम्भ होगा। यह समारोह सभी के सामुहिक प्रयास से आयोजित किया जा रहा है जो आने वाले भविष्य को भी निर्धारित करेगा।
