एम.बी.ए. (ई.कॉमर्स) एवं एम.बी.ए. (डी.एस.) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश

उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में एम.बी.ए. (ई.कॉमर्स) एवं एम.बी.ए. (डी.एस.) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश।
mds univercity 1उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र में एम.बी.ए. (ई.कॉमर्स) एवं एम.बी.ए. (डी.एस.) में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश दिया जा रहा है। यह प्रवेश का अन्तिम अवसर है। प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 31 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की काउन्सलिंग दिनांक 01.09.2015 को की जायेगी। शुल्क सीमैट ;ब्.ड।ज्द्ध के समान है। प्रवेश हेतु मदस विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विक्रमादित्य भवन के प्रथम तल पर कक्ष संख्या 202 में सम्पर्क करें।
(प्रो. बी.पी. सारस्वत)
निदेशक
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र
मदसविवि, अजमेर।

error: Content is protected !!