सिंधी समाज व्दारा गोगडा पर्व मनाया गया

DSC02839सिंधी समाज का गोगडा पर्व आज बुधवार को बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।
वैशाली सिंधी सेवा समिति, के महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि गोगडा पर्व एक प्रकार से सिंधी समाज की नाग पंचमी का त्यौहार है । गोगडा पर्व के एक दिन पूर्व सिंधी समाज की महिलाओं व्दारा अनेंक तरह की मिठी रोटियां, मिठे पकोडे, एंव अनेक तरह की सब्जियां एंव व्यंजन बनाए गये आज के दिन सिंधी समाज की महिलाओं नें शक्कर के आठ छोटे छोटे नाग बनाकर उनकी पूजा करके घर व घर के बाहर कोनें में रखे गये एंव महिलाऐं नाग की पूजा कर ठंण्डे छींटे लगाकर परिवार की खुशहाली एंव परिवार के बच्चों की दीर्धायु बनी रहे एंव इन्हें बीमारी से बचानें की कामना की गई । आज वैशालीनगर जनता कॉलोनी स्थित शीतला मंदिर में पीपल के पेड के पास महिलाओं व्दारा मन्नत का धागा बांधकर एंव पूजा अर्चना की गई आज प्रातः सिंधी समाज की महिलाओं की पूजा अर्चना करनें के लिये काफी भीड लगी रही सिंधी समाज की महिलाऐं एंव परिवार वालों व्दारा पूरा दिन ठंण्डा भोजन ग्रहण किया गया ।

error: Content is protected !!