ब्यावर के वार्ड 9 में भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा विजयी

beawar samacharब्यावर, 20 अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नम्बर 9 में कराये गये उप चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा विजयी रहीं। श्रीमती सीमा शर्मा को 738 मत जबकि पराजित रही इंका प्रत्याशी श्रीमती संतोष शर्मा को 447 मत मिले। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता के अनुसार वार्ड नं.9 हेतु 17 अगस्त को उपचुनाव हेतु ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान कराया गया। जिसकी आज तहसील कार्यालय परिसर में पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच मतगणना करवायी गई। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में कुल 1201 मत पड़े इनमें से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा को 738 तथा इंका प्रत्याशी श्रीमती संतोष शर्मा को 447 मत मिलें एवं नोटा के 16 मत पडे़। इस प्रकार चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा विजयी रही है।

रिटर्निंग अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को दिलायी शपथ
मतगणना के परिणाम में विजयी प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी नमित मेहता ने प्रमाण पत्रा प्रदान किया तथा पार्षद पद की शपथ के साथ ही स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाकर बधाई दी। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मदन लाल जीनगर के निर्देशन में मतगणना दलों में अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री चौहान, सहायक कोषाधिकारी द्वारका प्रसाद एवं सहायक लेखाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंघवी व हरि राम मारोठिया तथा पटवारी सुनील डेटानी इत्यादि की टीम द्वारा सामूहिक रूपसे मतगणना संबंधी कार्यवाही को सुचारू रूपसे अंज़ाम दिया।
उपचुनाव में विजयी रही श्रीमती सीमा शर्मा के मतगणना स्थल तहसील कार्यालय के मैनगेट से बाहर निकलते ही नगर परिषद ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान ने उन्हें माल्यार्पण कर गले से लगाते हुए हार्दिक शुभकामना दी। इसके उपरान्त विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिन्तकों की ओर से उन्हें मालाओं से लादते हुए खुशी का इज़हार किया। मीडियाकर्मियों के सवालों के प्रत्युत्तर में नवनिर्वाचित पार्षद सीमा शर्मा ने वार्ड के विकास एवं जनहित से जुड़ीे समस्याओं के निवारण हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने की बात कही।

error: Content is protected !!