वुषु में संस्कुति द स्कूल ने फहराया परचम

a1अजमेर – जोधपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय वुषु प्रतियोगिता मे संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना लोहा मनवाया । 52 कि.ग्रा वजन में विनिषा जोषी पंत ने गोल्ड मेडल हासिल किया विराट पंत ने 75 कि.ग्रा वजन मे अपने प्रतिद्वन्दी को मात देते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही यष गोयल ने सब जूनियर प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल कर अपना लोहा मनवाया । ज्ञात हो कि संस्कृति द स्कूल मे पहली बार वुषु को अपने स्कूल मे चालू किया है। वुषु जो कि आत्मरक्षा का प्रमुख खेल है दिन ब दिन लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है। स्कूल के विद्याथिैयों मे इसके प्रति काफी रूझान है।

error: Content is protected !!