ठेकेदार ने संभाले यात्रीकर नाके

pushkar newsनगर पालिका के यात्रीकर का ठेका छुटने के बाद ठेकेदार ने संभाले यात्रीकर नाके आख़िरकार डेढ़ वर्ष के बाद पुष्कर नगरपालिका को यात्रीकर और पार्किंग के लिए ठेकेदार मिल ही गया हालाँकि इस बार नगरपालिका को पूर्व ठेके के मुकाबले मज़बूरी में16 लाख रूपये कम में ठेका देना पूर्व में ठेका 66 लाख रूपये से अधिक में छुटा था लेकिन ठेकेदार को घाटा होने पर 26 जनवरी 2014 को चुपचाप मध्यरात्रि में ठेका छोड़कर भाग जाने पर विगत डेढ़ वर्षो से नगर पालिका के कर्मचारी यात्रीकर और पार्किंग ठेका सम्भाल रखे थे ।लेकिन कुछ दिन पूर्व मेरठ के श्री पाल् के नाम पर 50 लाख रूपये में ठेका छुटने के बाद आज मध्यरात्रि से यात्रीकर और पार्किंग नाका सम्भाल लिया।
Anil parashar

error: Content is protected !!