सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षायें सम्पन्न

bser 450अजमेर 22 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षायें-2015 आज शनिवार को सम्पन्न हो गयी। इन परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 180 केन्द्र बनाये गये, जिनमें कुल 85,573 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा आयोजन के दौरान बोर्ड के केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम को प्रदेश से कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने उदयपुर, राजसमन्द और प्रतापगढ जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। बोर्ड सचिव श्रीमती चौधरी ने सीकर, झंझुनू, नागौर और अजमेर जिले के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द पायी गयी।
राज्य में 70 विद्यालयों में कक्षा 9 के स्तर पर लागू की गयी व्यावसायिक शिक्षा की वर्ष 2015 की परीक्षायें 24 अगस्त को होंगी। यह परीक्षायें व्यावसायिक शिक्षा के 4 टेªड के लिए होगी। इस परीक्षा के लिए 3,500 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा राजस्थान बोर्ड पहली बार आयोजित कर रहा है।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!