लाला बन्ना का पुष्कर में जुलूस

s s shekhawatअजमेर में अपना पूरा जीवन का राजनीती सफ़र दाव पर लगाकर अकेले ही दम पर सामान्य वर्ग के हितो के लिए सरकार से लड़ने वाले लाला बन्ना का कल प्रातः 10 बजे अजमेर चुंगी नाके पर भव्य स्वागत कर कस्बे में भव्य जुलुस निकाला जायेगा इसलिए आप सभी से अनुरोध हे की आप जुलुस में अधिक से अधिक शामिल होकर सामान्य वर्ग के हितो को छिनने वाले सत्ता के लालचियो को बता देवे की अब सामान्य वर्ग जाग चूका हे। अब तुम्हारी छल कपट भ्रष्टाचार की निति नही चलने देंगे इसका जवाब भाइयो इन सत्ता के लालचियो को किसी भी हालत में देना होगा वरना यह इसी प्रकार चल कपट की निति और सत्ता का दुरूपयोग करके सामान्य वर्ग के हितो को छीनते जायेंगे इसलिए आप सभी लाला बन्ना के जुलुस में शामिल होकर उनके कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देवे। धन्यवाद।
Anil Parashar

error: Content is protected !!