अजमेर 27 अगस्त। एम.एन.आर.ई. भारत सरकार, एम.एस.एम.ई भारत सरकार, राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा, एआईसीटीआई नईदिल्ली, एसोशियसन ऑफ इण्डिया कम्यूनिकेशन मल्टीमीडिया एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सौजन्य से जयपुर के जय महल पैलेस में आयोजित नेशनल राजस्थान एज्युकेशन समिट एण्ड अर्वाडस 2015 समारोह में राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर को इमर्जिंगटेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट इन राजस्थान-2015‘ के पुरस्कार से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रतिवर्ष तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रा में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये दिया जाता है। महाविद्यालय को यह पुरस्कार उसकी स्थापना उपरान्त अल्पावधि में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय प्रदर्शन के लिये दिया गया है।
समारोह में प्रोफेसर आर. के. खाण्डल, पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्रोफेसर एन. पी. कौशिक, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, पूर्व कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, प्रोफेसर राजीव गुप्ता, डीन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा डॉ. डी.के. मोदी, कुलपति डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय आदि मौजूद थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू तथा चैयरमेन अभियांत्रिकी महाविद्यालय समिति, अजमेर प्रोफेसर वाय.सी. भट्ट, डॉ. प्रशान्त कृपलानी, डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने यह उत्कृष्ट पुरस्कार ग्रहण किया।
प्राचार्य डॉ. जेठू ने बताया कि यह पुरस्कार महाविद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ तथा छात्राओं द्वारा की गई मेहनत का परिणाम है। हम आगे भी इस प्रयास को जारी रखेंगे तथा महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
