अजमेर 28 अगस्त । उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के डेटाबेस को आधार कार्ड नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही को अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इस प्रकार बूथलेवल अधिकारियों द्वारा अब आधार कार्ड नम्बर की सूचना नहीं मांगी जाएगी।