आवेदन 4 सितम्बर तक सूचना केन्द्र में जमा होंगे
अजमेर 02 सितम्बर। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2014-15 की अनुपालना में अधिस्वीकृत पत्राकारों की मेडिक्लेम सुविधा की कवरेज राशि 5 लाख के स्थान पर 2 लाख एवं 10 लाख की गई है। प्रेस फोटोग्राफर के लिए 2 लाख रूपये की गु्रप पर्सनल एक्सीडेंल पाॅलिसी (आॅप्शनल) की गई है।
मेडिक्लेम बीमा प्रमियम की 90 प्रतिशत राशि राजस्थान सरकार कल्याण कोष से वहन की जाएंगी तथा 10 प्रतिशत राशि संबंधित अधिस्वीकृत पत्राकार से डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप मंे प्राप्त की जाएगी।
अधिस्वीकृत पत्राकार संलग्न आवेदन पत्रा मय बैक ड्राफ्ट के आगामी 4 सितम्बर 2015 तक सूचना केन्द्र अजमेर में कार्यालय समय में जमा करा सकते है। देरी के लिए अधिस्वीकृत पत्राकार स्वयं जिम्मेदार होंगे। पाॅलिसी के लिए नियम, आवेदन पत्रा संलग्न है।
2 लाख रूपये की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा हेतु अधिस्वीकृत पत्राकार को 925/-रूपये का डी.डी. “राजस्थान पत्राकार और साहित्यकार कल्याण कोष जयपुर“ के नाम बनाना होगा।
10 लाख रूपये की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए अधिस्वीकृत पत्राकार को 4125/-रूपये का डी.डी. “राजस्थान पत्राकार और साहित्यकार कल्याण कोष जयपुर“ के नाम बनाना होगा।
अधिस्वीकृत प्रेस फोटोग्राफर सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए 125 रूपये का डी.डी. “राजस्थान पत्राकार और साहित्यकार कल्याण कोष जयपुर‘‘ के नाम बनाना होगा।
