10 करोड़ 43 लाख 59 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 33 हजार 723 स्थानांे पर छापामार कार्यवाही की जाकर 15 हजार 646 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में एक हजार 370 प्रकरणों मे पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज करायी जाकर 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी है वहां उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ 21 लाख 31 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। जिनमें से 10 करोड़ 43 लाख 59 हजार रूपए मौके पर ही वसूली की गई है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम क्षेत्रा के जिलांे में बिजली चोरी की सर्वाधिक एफ.आई.आर. नागौर सर्किल मंे 218 दर्ज करायी गयी है। जबकि अजमेर शहर सर्किल में 195, चितौड़गढ़ में 172, झुंझुनू में 163, सीकर वृत में 157, उदयपुर में 112, भीलवाड़ा में 89, अजमेर जिला वृत में 80, राजसमन्द एवं प्रतापगढ़ में 58-58, बांसवाड़ा में 48 तथा डूंगरपुर में 20 प्रकरण दर्ज कराए गए है।
उन्होने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ताओं से वसूली गई जुर्माना राशि सर्वाधिक सीकर वृत में एक करोड़ 80 लाख 67 हजार रूपए हुई जबकि झुंझुनूं में एक करोड़ 37 लाख 21 हजार रूपए, उदयपुर में एक करोड़ 32 लाख 30 हजार रूपए, अजमेर शहर वृत में एक करोड़ 30 लाख 31 हजार रूपए, भीलवाड़ा में एक करोड़ 22 लाख 24 हजार रूपए, नागौर वृत में एक करोड़ 5 लाख 96 हजार रूपए, राजसमन्द में 69 लाख 5 हजार रूपए, चितौड़गढ़ में 49 लाख 38 हजार रूपए, अजमेर जिला वृत में 49 लाख 5 हजार रूपए, डूंगरपुर में 36 लाख 83 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में 16 लाख 59 हजार रूपए तथा बांसवाड़ा में 14 लाख रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि बिजली चोरी प्रकरणों में सर्वाधिक गिरफ्तारी उदयपुर में 13 व्यक्तियों की गई है जबकि सीकर में 12 तथा झुंझनूं में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।
—000—
निगम द्वारा 49 हजार 678 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह के तक 49 हजार 678 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक कुल 48 हजार 374 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित जुलाई माह तक कुल 49 हजार 678 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में सीकर में 7 हजार 334 बिल है जबकि उदयपुर सर्किल में 6 हजार 556, नागौर में 5 हजार 997, भीलवाड़ा में 5 हजार 384, डूंगरपुर में 4 हजार 929, झुंझुनूं में 4 हजार 119, अजमेर जिला वृत्त 4 हजार 161, बांसवाड़ा में 3 हजार 527, राजसमन्द में 2 हजार 693, अजमेर शहर में एक हजार 923, चित्तौड़गढ़ में एक हजार 575 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 480 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
