शिक्षक की गलती ने छात्र की प्रतिभा को रोका

p1जंहा एक तरफ सरकार बच्चो के पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में करोड़ो रूपये खर्च कर रही हे तो वही दूसरी तरफ शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ रहे हे ऐसा ही वाकया पुष्कर में स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल में देखने को मिला जंहा एक शिक्षक की गलती के कारण एक छात्र को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित होना पडा। स्कूल में कक्षा 9 वी का छात्र नरेन्द्रसिंह ने भीलवाडा जिले के बरुन्दनी में 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुश्ती में ख़िताब जीतकर पुष्कर का नाम रोशन किया और छात्र का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ छात्र को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 1 सितम्बर को सवाईमाधोपुर में जाना था लेकिन स्कूल के खेलकूद प्रभारी भगवानसिंह जाना नही चाहते थे और अपनी जिम्मेदारी से पिंड छुड़ाने के लिए छात्र से प्राथना पत्र लिखवा लिया की मेरे चोट लगने और तबियत ख़राब होने के कारण नही जाऊंगा ।और शिक्षक ने संस्था प्रधान रामकिशन को गुमराह करते हुए छात्र के नही जाने का प्राथर्ना पत्र दे दिया। मामला सामने आने पर संस्था प्रधान ने गहरी नाराजगी प्रकट की और शिक्षक को कहा की अगर आपको नही जाना था तो मुझे कहना था में और किसी शिक्षक को भेजता ।इस पर शिक्षक ने अपनी गलती को काफी छिपाने का प्रयास किया ।बच्चे को नही ले जाने पर काफी दुःख हुआ ।लेकिन कुछ भी कहो एक शिक्षक की लापरवाही का खामियाजा एक प्रतिभाशाली बच्चे को भुगतना पडा और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नही कर पाया।

IMG-20150903-WA0400(2)पुष्कर से रामदेवरा के लिए निकले पैदल यात्री -तीर्थनगरी पुष्कर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा माई मंदिर निवासी विनोद पाराशर और कालो का मोहल्ला निवासी लखन पाराशर आज पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करके रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए यह 7 दिन में रामदेवरा पहुंचेंगे।

IMG-20150903-WA0402(3)आख़िरकार सोशिल मिडिया की मुहीम रंग लाई रामधाम तिराए पर टूटी फूटी सडको का मरम्मत का कार्य आज से शुरू हो गया हे ।ज्ञात रहे टूटी फूटी सडको के कारण आये दिन हादसे हो रहे थे जिसकी खबर सोशिल मिडिया में प्रकाशित की गई थी प्रशासन और पालिका इस खबर के बाद हरकत में आते हुए आज से गड्डो पर बरडा डलवाकर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हे।

(4)तीर्थनगरी में रामदेवरा जातरुओ की भारी भीड़ कस्बे में मेले जेसा माहोल कस्बे में गूंज रहे हे जय बाबा री के नारे जातरु डी जे पर नाचते गाते और हाथो में बाबा के झंडे लिए नारे लगाते निकल रहे हे ।

(5) नये रंगजी मंदिर में आज उबछट के पावन अवसर पर शाम को महिलाओ के लिए होगा डांडिया न्रत्य का कार्यक्रम।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!