62 लाख 49 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 4 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार निगम के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत दिवस विभिन्न वृत्तांे में की गई विशेष छापामार कार्यवाही के तहत 292 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 288 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 62 लाख 49 हजार 950 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत दिवस को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 100 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 96 स्थानों पर चोरी पकड़कर 12 लाख 91 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 24 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 6 लाख 14 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 40 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 23 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 28 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 9 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 77 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 87 हजार 950 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 70 हजार का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 33 प्रकरण दर्ज कर कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 40 हजार 297 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 25 हजार 854 रूपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 42 हजार 272 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 2 हजार 902 रूपए, मकराना में एक प्रकरण में 48 हजार 169 रूपए तथा खेतड़ी में 2 प्रकरणों में 21 हजार 100 रूपए की वसूली की गई।
—000—
निगम के 30 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति
अजमेर, 4 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के तीस आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि नियुक्त किए गए ट्रेनी में एक को कनिष्ठ अभियंता-प्रथम के पद पर, 6 को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, 5 को सहायक प्रथम के पद पर, 10 को सहायक द्वितीय के पद पर तथा 8 को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है।
निगम के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता-प्रथम के पद पर श्री अंकित मेनारिया पुत्रा श्री बाबू लाल मेनारिया को अधीक्षण अभियंता (आई.टी.) अजमेर के कार्यालय में लगाया गया हैं। कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्रीमती कविता खटीक पत्नी श्री रनवीर चावला को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री राकेश खटीक पुत्रा श्री रामदीन को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्रीमती लक्ष्मी बामनिया पत्नी श्री सोहनलाल गरासिया को अधीक्षण अभियंता (पवस) बांसवाड़ा में, श्री मुकेश कुमार राठी पुत्रा श्री मोती राम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री मेहन्द्र कुमार रोहलन को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में एवं श्री सुरेश कुमार बिजरानिया पुत्रा श्री सूरजमल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर के कार्यालय मंे लगाया गया हैं। वहीं सहायक प्रथम के पद पर श्री प्रकाश चंद सैनी पुत्रा श्री रूदा राम सैनी को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री मुकेश कुमार कुमावत पुत्रा श्री मोहर सिंह कुमावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री जयंत प्रजापत पुत्रा श्री चंपा लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री भरत कुमार लौहार पुत्रा श्री हीरा लाल लौहार को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में तथा श्री ब्रिज पाल सिंह पुत्रा श्री शिम्भू सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सहायक द्वितीय के पद पर श्री प्रताप सिंह देवदा पुत्रा श्री भूर सिंह देवदा को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री पप्पू लाल पूरबिया पुत्रा श्री डाली चंद को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ में, श्री आजाद हुसैन पुत्रा श्री सिद्धकी मोहम्मद को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ में, श्री ओम प्रकाश रावत पुत्रा श्री मोहन सिंह को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में, श्री मनोज कुमार शर्मा पुत्रा श्री महावीर प्रसाद शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री गणपत रेगर पुत्रा श्री लोभ चंद रेगर को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ में, श्री सुरेश चंद डांगी पुत्रा श्री शोभालाल डांगी को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्री भंवरलाल पुत्रा श्री बिरदी चंद को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री शंकर लाल रेगर पुत्रा श्री राम धन रेगर को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अजमेर में तथा श्री हरि प्रसाद पुत्रा श्री पांचू लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय मंे लगाया गया है।
इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती मंजू देवी पत्नी श्री मनोज कुमार को सहायक भंडार नियंत्राक कार्यालय झुंझुनूं में, श्रीमती हीरा देवी पत्नी श्री रामपाल धाकड़ को सहायक अभियंता (पवस) मांडलगढ (भीलवाड़ा) में, श्रीमती प्रीती चैहान पत्नी श्री अजीत सिंह को सहायक अभियंता (पवस) खेरवाड़ा (उदयपुर) में, श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री सुरेश चंद मीणा को मुख्य लेखाधिकारी (डब्ल्यू एण्ड एम) जयपुर मंे, श्रीमती पुष्पा कुंवर पत्नी श्री नाहर सिंह देवड़ा को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, श्रीमती ज्योति पत्नी श्री शंकर लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर, श्रीमती अनिता बाजिया पत्नी श्री कैलाश चन्द्र जाट को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर तथा श्रीमती सुमीत्रा देवी पत्नी श्री महीपाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता को रेमुनरेशन के रूप में 13,200 रूपए, कनिष्ठ लिपिक 8910 रूपए, सहायक प्रथम को 7790 रूपए तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को 7000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।