आशापुरा माता मंदिर में हुए भजन
ब्यावर, 4 सितंबर। जन्माष्टमी के मौके पर मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। आशापुरा माता मंदिर परिसर में महिला मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी। निशा खंडेलवाल ने ‘गजानंद ने प्रथम मनावां..’ भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद ‘श्याम ने छेड़ा तराना राधा का श्याम दीवाना.., कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी..’ जैसे सुमधुर भजन गाए। मंजू गुप्ता ने ‘श्याम का खजाना लुट रहा रे..’, कांता सोमानी ने ‘प्रभुजी लागी लगन मत तोडऩा..’ भजन की प्रस्तुति दी। मंजू काबरा, ममता गुप्ता, शशि सोलंकी ने भी भजन गाए। नमन गर्ग, मानवी शर्मा व हनी ने कृष्ण व राधा का रूप धरकर मनमोहक नृत्य किया। मातृशक्ति की जिला प्रभारी अर्चना लोहिया ने सभी को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन कार्यक्रम के तहत शहरभर में सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहरवासी उत्साह से भाग ले रहे हैं। पंडित दामोदर शास्त्री ने आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर संयोजिका ममता पाखरोट, साधना सारस्वत, मीना दूधानी, तारा सोनी, रेणुका जैथलिया, श्वेता सिंह, लता शर्मा, अंजू गर्ग, अलका अग्रवाल, वीना राठौड़, अंजू शर्मा, आनंदी सोनी, चंचल सोलीवाल, मंजू वर्मा, रेखा सोनी, उमा गुप्ता, प्रेमलता लोहिया, कलावती सहित कई महिलाएं मौजूद रही।
