प्रधानमंत्राी केे मन की बात की गूंज बराखन गांव के विद्यार्थियों तक पहुंची

ग्राम बराखन में 357 छात्रा-छात्राओं ने रूचिपूर्वक देखा लाईव टेलीकास्ट प्रोग्राम
n modi 17ब्यावर , 4 सितम्बर। शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में तय कार्यक्रम एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार देश के माननीय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसी अनुक्रम में आज प्रातःकाल तय समयानुसार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की गूंज अरावली पर्वत मालाओं के मध्य जा पहुंची जब अजमेर जिले के टॉडगढ़ क्षेत्रान्तर्गत राजकीय सीनियर सैकड्री विद्यालय बराखन परिसर में 242 छात्रों एवं 115 छात्राओं सहित कुल 357 विद्यार्थियों द्वारा भारत के माननीय प्रधान मंत्राी द्वारा सम्बोधित मन की बात कार्यक्रम को पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ देखा गया।
राजकीय सीनियर सैकड्री विद्यालय बराखन के प्रधानाचार्य पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि इस मौके पर बराखन पंचायत सरपंच श्रीमती डोली देवी चौहान मुख्य अतिथि के रूपमें विराज़ित होने के साथ ही विद्यालय के एसडीएमसी अध्यक्ष मोट सिंह, दीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, भंवरसिंह बूझारेल सहित अनेक अभिभावक, ग्रामीण जन तथा विद्यालय स्टाफकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई। प्रधानाचार्य श्री वर्मा के अनुसार इस विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार देश के माननीय प्रधान मंत्राी जी के लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस पूरे कार्यक्रम को देखकर विद्यार्थियों एवं ग्रामीण दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं इसे काफी ज्ञानवर्द्धक, रोचक एवं प्रभावी बताया।

गुरूजनों का वन्दन एवं अभिनन्दन कर मनाया शिक्षक दिवस समारोह
प्रधानाचार्य पूनम चन्द वर्मा के अनुसार शुक्रवार को ही राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बराखन में आयोजित समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राधा कृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके पद-चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। मोट सिंह, दीप सिंह, लक्ष्मण सिंह , भंवरसिंह बूझारेल, व डोली चौहान व अन्य अभिभावकोें ने अच्छे गुरू के दायित्वों एवं महत्व पर रोशनी डाली। कुछ विद्यार्थियों ने अध्यापन भूमिका अदाकर इस शिक्षक दिवस की महत्ता प्रतिपादित की ।
पांच सितम्बर को जन्माष्टमी का अवकाश होने की वज़ह से शुक्रवार को रखे गए शिक्षक दिवस समारोह में विद्यार्थियों की ओर से शिक्षक सर्वश्री लक्ष्मण सिंह, भगवान सिंह, मान सिंह , जलालुद्दीन, राधेश्याम तथा शिक्षिका श्रीमती दीपा धीरान व श्रीमती मीनाक्षी एवं प्रधानाचार्य श्री वर्मा को पुष्पहार पहना कर व श्रीफल आदि भेंट कर वन्दन व अभिनन्दन किया। शिक्षकों ने अपने अभिनन्दन के बदले विद्यार्थियों को शुभाषीश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
–00–

रविवार 6 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर आयोजन
ब्यावर, 4 सितम्बर। रक्तदान जीवन दान है। आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है।यह दान ही नहीं सेवाभावी नागरिक का कर्तव्य भी है। यह मानना है, ब्यावर में चल रहे लॉयन्स क्लब सरीखी विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के सेवाभावी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआंे का। लॉयन उत्तम चन्द भण्डारी, राजेन्द्र पामेचा, बी.वी.माहेश्वरी व प्रदीप राठी सहित अन्य अनेक पदाधिकारियों / कार्यकताओं की ओर से छपे परचे नगर में वितरित करवाकर 6 सितम्बर रविवार को मेवाड़ी गेट के समीप स्थित राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी ब्यावर में प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक होने जारहे विशाल रक्तदान शिविर के बारे में नागरिकों को अवगत कराया जारहा है।

नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान का अनुरोध
लॉयन बन्धुओं ने नागरिकों को समझाईश में बताया जा रहाहै कि रक्तदान के बाद आपको किसी का जीवन बचाने वाली खुशी प्राप्त होगी। यदि आप रक्त दान कर सकते हैं तो यह आपके स्वस्थ होने का सूचक है। नियमित रक्तदान से आप हृदय रोग व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचेंगे। रक्त दान के पश्चात् शरीर में नवीन रक्त का निर्माण स्वतः होता है, जिसके फलस्वरूप हमारी ऊर्जा का स्तर व कार्यक्षमता में अभिवृद्धि होती है। अतः नागरिकगण अधिकाधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर आकर मानव सेवार्थ रक्तदान करें।

निर्धारित दर राशि ही वसूलेंगे ई-मित्रा केन्द्र अन्यथा हो सकता है प्राधिकार पत्रा निरस्त
ब्यावर, 4 सितम्बर। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त ई-मित्रों को एसडीओ नमित मेहता ने निर्देशित किया है राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की दर अनुसार ही ई-मित्रा पर संबंधित उपलब्ध सेवाओं की राशि वसूलेंगे। निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार ऐसे ई-मित्रा का प्राधिकार पत्रा निरस्त कर दिया जाएगा। एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्रा मंे संचालित ई-मित्रा केन्द्रों का औचक निरीक्षण होगा। निरीक्षण दौरान यदि किसी ई-मित्रा केन्द्र पर अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

विधान सभा की मतदाता सूची स्ंाक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु 9,10 व 11 सित.को बीएलओ बैठक
ब्यावर, 4 सितम्बर। ब्यावर विधान सभा (103) क्षेत्रा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी 15 सितम्बर से14 अक्टूबर तक चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) नमित मेहता ने बताया कि क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्राकशन से पहले शहरी क्षेत्रा के सुपरवाईजरों व बीएलओ (मतदाता भाग संख्या: 1 से 150) हेतु 9 सितम्बर व 10 सितम्बर को तहसील कार्यालय ब्यावर में प्रातः 11 बजे जरूरी बैठक होगी। ग्रामीण क्षेत्रा के सुपरवाईजर व बीएलओ (मतदाता भाग संख्या: 151 से 248) हेतु 11 सितम्बर को साढे़ 11 बजे पंचायत समिति जवाजा सभागार में बैठक आयोजित की जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2015 के बारे में बीएलओ व सुपरवाईजरों को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये जाएंगे।

कार्यालय स्थल में परिर्वतन
ब्यावर,4 सितम्बर। ब्यावर शहर में समाचार पत्रा दैनिक हुक्मनामा समाचार एवं एवन टीवी राजस्थान का स्थानीय कार्यालय स्थल परिवर्तित होकर अति शीघ्र अरिहन्त अपार्टमेन्ट कॉलेज रोड़ होने जा रहा है। रिपोर्टर हेमन्त साहू ने उक्त जानकारी दी तथा जरूरत नागरिकों को नये स्थल पर उनसे सम्पर्क करने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!