सस्ते दामो में सब्जिया और फल घर पहुंचाएगा अजमेर ऑनलाइन स्टोर

ajmer online storअजमेर सिटी के स्मार्ट सिटी बनने की तर्ज़ पर अजमेर सिटी के लिए एक वेबसाइट अजमेर ऑनलाइन स्टोर डॉट कॉम का शुभारम्भ किया गया । वेबसाइट का शुभारम्भ गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब कार्यालय पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया । इस मोके पर क्लब के उपाध्यक्ष श्री एस. पी. मित्तल और अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
वेबसाइट के संस्थापक श्री मुबारक खान ने बताया की अजमेर ऑनलाइन स्टोर डॉट कॉम वेबसाइट एक स्मार्ट वेबसाइट है जो की अजमेर सिटी में रहने वाले लोगो के लिए है । इस वेबसाइट से रसोई में उपयोग होने वाली सब्जिया और फल ऑनलाइन मंगवाए जा सकते है । इस वेबसाइट के द्वारा ताजी हरी सब्जिया और फ्रेश फल अपने होम डिलीवरी द्वारा अपने घर मंगवा सकते है । सभी सब्जिया और फल बहुत ही काम दामो में होम डिलीवरी द्वारा घर पर पहुंचाए जायेंगे । इसके अलावा वेबसाइट पर अनेक प्रकार की रेसिपी और हेल्थ से जुड़े नुस्खे भी उपलब्ध रहेंगे । सब्जी घर पर मंगवाने के लिए लिए वेबसाइट के अलावा फ़ोन और व्हाट्सप्प पर भी आर्डर दिए जा सकते है |

error: Content is protected !!