कृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

krishnaअजमेर। चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा आज जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ‘‘कृष्ण बनों प्रतियोगिता‘‘ एंव ‘‘राधा कृष्ण नृत्य‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी, महासचिव प्रकाश जेठरा व्दारा भगवान कृष्ण की मूर्ति एंव श्रीझूलेलालजी की मूर्ति के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित कर एंव माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम मे शहर के विभिन्न भागों से आये एंव विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों व्दारा राधा,कृष्ण, सुदामा का रूप धारण कर साज श्रृंगार कर भगवान कृष्ण का रूप धारण कर 66 बच्चों नें भाग लिया । कृष्ण के विभिन्न रूपों में आये बच्चों व्दारा राधा कृष्ण नृत्य में शानदार प्रस्तुती दी । श्री झूलेलाल मंदिर जैसे मथुरा के जैसा वातावरण कृष्णमय लग रहा था । कृष्ण बनों प्रतियोगिता में 0 से 7 वर्ष के वर्ग में वंदश शर्मा प्रथम,लीना जेसवानी व्दितीय एंव तृतीय ओमप्रकाश हंसराजानी, एंव 8 से 14 वर्ष के वर्ग में कबीर गिदवानी प्रथम, रियान व्दितीय एंव निशा को तृतीय पुरस्कार दिया गया । एंव राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में कोमल एंण्ड ग्रुप को प्रथम, चंचल लालवानी ग्रुप को व्दितीय एंव अंजलि,स्नेहा ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया । इन बच्चों को मंदिर के ट्रस्टी वासुदेव गिदवानी,जयप्रकाश मंधाणी, खुशीराम ईसरानी, ईश्वरदास जेसवानी व्दारा स्मृति चिंन्हं देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंण्डल में श्रीमति हरि चांदवाणी एंव दीपा शाहनी को भी स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मशहूर गायक श्री होतचंद मोरियानी एंव नीलम गिदवानी व्दारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में अतिथि श्री तीर्थ विजारिया, सविता विजारिया एंव विजय कुमार हंसराजानी को स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सिंधु समिति के अध्यक्ष भगवान साधवानी, सिंधु संगम के रमेश टिलवानी, रमेश मंेधानी, भारतीय सिंधु सभा के महेन्द्र कुमार तीर्थानी, अजमेर सिंधी समाज के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, सिंधी संगीत समिति के मनोहर मोटवानी, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील के मुकेश आहूजा, पूज्य सिंधी पंचायत आदर्शनगर के जगदीश अबिचन्दानी, अजयनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष भगवान कलवानी, सिंधी कल्चरल सोसायटी के संरक्षक राम मटाई, गीता मटाई, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, नारायणदास थदानी,गोर्वधन बालानी, राम भगतानी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । मंच का संचालन होतचंद मोरिया एंव काजल तारानी व्दारा किया गया ।

error: Content is protected !!