बिना परमिट 8915 किलो कोयले से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना अरांई मे दादीया चौराया पर ट्रक को रूकवाकर चैक किया गया तो ट्रक चालक अमित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति ब्राहा्ण निवासी मीर्जापुर पुजनकी थाना बेहत जिला सहारणपुर उ.प्र. द्वारा बिना परमिट व लाइसेंन्स के लकडी के कोयले परीवहन करता हुआ पाया गया जिस पर 8915 किलो ग्राम लकडी के कोयले व ट्रक नम्बर एच.आर.21-3567 को जप्त किया जाकर मुल्जिम चालक अमित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति ब्राहा्ण निवासी मीर्जापुर पुजनकी थाना बेहत जिला सहारणपुर उ.प्र.को गिरप्तार किया जाकर मुकदमा नम्बर 88/15 धारा 41.42.77 फोरेस्ट एक्ट मे दर्ज किया गया ।

वाहनो से बैट्रिया, टेप रिकॉर्ड, व डीजल चोरी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मे थानाधिकारी पूर्णाराम के नेतृत्व मे एक टीम सउनि, नरोत्तमसिंह सुधीर कुमार व सुखाराम का गठन कर तत्परता से तलाश माल मुल्जिमान शुरू की गई। टीम द्वारा तत्परता से तलाश माल मुल्जिमान शुरू कर मुल्जिमान का पता लगाकर अभियुक्त 1. खालीद पुत्र खलील जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पण्ड़ित दीन दयाल कॉलोनी मेडता सिटी जिला नागौर व 2. सदाम हुसैन उर्फ इलू पुत्र श्री अनवर खॉ जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी सील मगरा का मौहल्ला मेड़ता सिटी जिला नागौर गिरफ्तार किया गया है। जिनसे मुकदमा हाजा में गहनता से पूछताछ की जा रही है
वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के पास खडे टेलर नम्बर त्श्र01.ळ।.2464 में से दो बैट्रिया, टेप रिकॉर्ड, दो स्पीकर व करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर ले जाने पर भंवर लाल यादव पुत्र पोखर राम जाति यादव निवासी श्रीनगर रोड़ अलवर गेट अजमेर की रिपोर्ट पर मु.न. 399/2015 धारा 379 भा.द.सं. में दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश आरम्भ की गई।

विवाहिता घर से लापता तलास जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे परिवादी चैनाराम पुत्र माणकचंद जाति भांबी उम्र 35 सालने पुलिस थाना मे होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मेरी पत्नि माया पत्नि चैनाराम जाति भांबी उम्र करीब 33 साल निवासी पिचौलिया थाना पीसांगन मेरी दो पुत्रीया खुष्बू उम्र 12 साल व हेमलता उम्र 8 साल केा मेरे ससुराल मोतीसर का कह कर गई मगर मोतीसर नही पहुची रिपोर्ट पर एम पी आर 8/15 मे दर्ज किया गया । हुलियाः- लम्बाई करीब 5 फीट ष्षरीर दुबला पतला पैरो में चांदी की पायजेब गलेे में मंगलसूत्र व टीका तथा पीले रगं की लूगडी व हरे रंग का घाघरा पहने हुए पहने हुऐ एवं दो पुत्रीया खुष्बू व हेमलता साथ है।

पांच स्थायी वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना रूपनगढ मे थानाधिकारी प्रकाषचन्द मीणा द्वारा थाना हाजा के स्थाई वारण्टी बन्नाराम पुत्र गोविन्द बागरीया जाति बागरीया निवासी नयागाव हरमाडा पुलिस थाना बांदरसिंदरी को सर/बन्नाराम वगै0 कोर्ट केस नम्बर 179/02 धारा 457,379 भादस में जारी स्थाई वारण्ट के तहत गिरफतार किया गया है।

पुलिस थाना सावर मे द्वारा एक स्थाई वारण्टी बादाम पत्नि ष्योजी उम्र 53 साल जाति बंजारा निवासी पलासडा का झांेपडा पुलिस थाना कोटडी जिला भीलवाडा को गिरफतार किया गया

पुलिस थाना मांगलियास मे पीरू लाल मे जाप्ते के मुकदमा नं 169/14 धारा 143,332,343, 249,ताहि , मे वांिछत अपराधी महिपाल पुत्र दिनाराम उर्फ गंगाराम जाति विष्नोइ उम्र 24 साल निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जेसलमेर केा गिरफ्तार किया गया ।2. मुकदमा नं 0 198 /09 धारा 392,354,323 ताहि स्थाइे वारन्टी अनवर उर्फ तिले जाति चीता पुत्र समदा निवासी सम्बलपुर को गिरफ्तार किया गया ष्।

एमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी लाल सिंह एंव जगदीष माली को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

16 साल से फरार उदघोषित अपराधी गिरप्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस थाना जवाजा पुलिस टीम ने 16 साल से फरार उदघोषित अपराधी भॅवरू पुत्र डॅूगा जाति कुम्हार उम्र करीबन 58 निवासी काबरा हाल छीपा बस्ती मेडिया ब्यावर शहर को गिरप्तार किया गया । माननीय न्याया0 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग क्रम सं0 -1 ब्यावर के प्रकरण सं0 12/2000 एवं मुकदमा नं0 153/99 धारा 366,380 भादसं0 में जारी स्थाई गिरप्तारी वारंटी को पुलिस थाना जवाजा टीम में भीवसिंह , बाबूलाल ,रामनिवास ने तलाश किया जाकर गिरप्तार किया गया।

शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. ललित कुमार पुत्र रामकरण जाति रेगर उम्र 45 साल नि. म.न. 524 रैदासपुरा माली मोहल्ला फायसागर रोड अजमेर, 2. राजेष पुत्र रामकरण उम्र 43 साल नि. 524 रैदासपुरा माली मोहल्ला फायसागर रोड अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

मिषन मदमस्त में 80 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले
185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 5,बोराडा, 1, गेगल 2
दरगाह
मसूदा कोतवाली विजयनगर केकडी मदनगंज 1,सरवाड 2, मसूदा 2,,सिविल लाईन 4,श्रीनगर 3,,क्रिंष्चनगंज,, गेगल, आदर्षनगर 6, ,गांधीनगर ,ब्यावर सदर,1, अलवरगेट सावर नसीराबादसिटी श्रीनगर ,दरगाह, सिविल लाईन, विजयनगर रूपनगढ रामगंज 1, नसीराबादसदर मंदनगंज , कोतवाली क्लॉक टावर 1, गंज मागंलियावास गेगल ब्यावरसिटी 3 ब्यावरसदर किशनगढ, 2,बांदरसिदंरी, रूपनगढ अरांई, ,गांधीनगर, भिनाय 1,कुल 32 , व 510 कि कार्यवाही में नसीराबादसिटी 2,किशनगढ 1, पुष्कर 4,अलवरगेट मंागलियावास सरवाड ,गेगल,, श्रीनगर ,मसूदा भिनाय बान्दरसिंदरी अराई,,रूपनगढ ,कुल 7 60पुलिस एक्ट क्रिंष्चनगंज ब्यावर सिटी 2, मंदनगंज 1,,पुष्कर,4 ,अराई, गेगल, कोतवाली गंज, में श्रीनगर 3,ब्यावरसदर , भिनाय ,कोतवाली सावर सरवाड क्रिंष्चनगंज सिविल लाईन 5,दरगाह क्लॉक टावर 1, अलवरगेट गांधीनगर ,क्लॉकटावर आदर्षनगर, 1, कुल12 207 की कार्यवाही मे श्रीनगर आदर्षनगर 6, ब्यावर सिटी 2, बोराडा 2, मंदनगंज , विजयनगर केकडी रामगंज, 1,,दरगाह सरवाड ,गेगल सावर 2, सिविल लाईन , अलवरगेट मदनगंज ,ब्यावरसदर ,कुल 11 अन्य एम वी एक्ट चालान कुल पुष्कर 20

error: Content is protected !!